हमीरपुर / 21 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़
वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह किसी भी शैक्षणिक संस्थान के लिए एक अहम दिन होता है जिसमें मेधावी छात्रों को वर्ष भर शिक्षा , खेलकूद, सांस्कृतिक तथा अन्य स्कूली गतिविधियों में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाता है। यह बात स्थानीय विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने आज हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय उच्च पाठशाला नालंगर के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने के बाद अपने संबोधन में कही। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि वह जीवन में आगे बढऩे के लिए लक्ष्य निर्धारित करें तथा उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में प्रतस्पर्धा बढ़ी है, इसलिए छात्रों को चाहिए कि वह शिक्षा के साथ-2 हर प्रकार की स्कूली गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लें। उन्होंने छात्रों से नशे से दूर रहने के साथ अपने माता-पिता, गुरूजनों तथा बड़ों का आदर-सम्मान करने का भी आह्वान किया। पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से बच्चों से अपने जन्म दिन पर एक-2 पौधा रोपित करने को कहा।
विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने शिक्षा, खेलकूद तथा अन्य स्कूली गतिविधियों मे उत्कृष्ट रहने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। उन्होंने बच्चों से अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ाने तथा देश-विदेश की विभिन्न ज्ञावद्र्धक जानकारियों को हासिल करने के लिए मोबाईल का सदुपयोग करने को कहा। समारोह के दौरान स्कूली छात्रों द्वारा शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने नशा निवारण को लेकर एक लघु नाटिका प्रस्तुत कर जहां उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया वहीं उन्हें नशा तथा अन्य सामाजिक बुराईयों से दूर रहने का भी संदेश दिया। मुख्यातिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए छात्रों को अपनी एैच्छिक निधि से 6 हजार रूपए देने की भी घोषणा की।
उन्होंने गलोट गांव में रास्ते के साथ सुरक्षा दीवार के निर्माण के लिए 1 लाख 25 हजार रूपए, युवक मंडल गलोट के शौचालय निर्माण के लिए 1 लाख रूपए देने की घोषणा की। इसी प्रकार युवक मंडल गलोट, नालंगर स्कूल के परिसर तथा गलोट मंदिर के पास एक-2 सोलर लाईट स्थापित करने को भी स्वीकृति प्रदान की।
इससे पहले स्कूल मुख्याध्यापिका मीना कुमारी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की शैक्षणिक तथा अन्य गतिविधियों से सम्बंधित वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने मुख्यातिथि से स्कूल परिसर में सोलर लाईट स्थापित करने का भी आग्रह किया।
इस अवसर पर हमीरपुर भाजपा मंडलाध्यक्ष रमेश चंद शर्मा, जिला परिषद सदस्य सिंपल शर्मा, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान बर्फी राम, उप प्रधान सुरजीत सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल शर्मा, एसएमसी प्रधान रीना देवी, समाजसेवी कैप्टन अनंत राम, बीआसी दिनेश ठाकुर के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।