January 9, 2025

विधायक लक्ष्मण नापा ने बार एसोसिएशन हाल में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत

0

फतेहाबाद / 15 सितंबर / न्यू सुपर भारत

विधायक लक्ष्मण नापा ने वीरवार को फतेहाबाद के न्यायिक परिसर स्थित बार एसोसिएशन हाल में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर विधायक ने अपने गुरु जोगिंद्र राणा से आशीर्वाद लिया। इसके अलावा उन्होंने बार एसोसिएशन के प्रधान प्रवेश मेहता व अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात की। विधायक श्री नापा ने अधिवक्ता कार्यकाल के दौरान पुराने साथी रहे देवेंद्र कसवा, द्वारका प्रसाद सहित अन्य अधिवक्ताओं से अनुभव साझा किए।

विधायक ने बताया कि उन्हें वर्ष 1996 से लेकर 2003 तक बार एसोसिएशन का हिस्सा रहने का अवसर मिला। उन्होंने बताया कि यहां पहुंचने पर फिर पुरानी यादें ताजा हो गई। इस दौरान उन्होंने अपने गुरुजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया व उसके स्वास्थ्य के बारे में हाल चाल पूछा। उन्होंने कहा कि विधायक होने के नाते रतिया विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा के साथ-साथ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की जो मदद कर सकेंगे, उसके लिए वे तत्पर रहेंगे। उन्होंने अधिवक्ताओं से यह भी कहा कि सरकार व प्रशासन की तरफ से बार एसोसिएशन की मांग के अनुरूप हरसंभव सहयोग किया जाएगा। इस दौरान विधायक लक्ष्मण नापा का बार एसोसिएशन हाल में पहुंचने पर वकीलों द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *