विधायक कटवाल ने 20 लाख रूपए से निर्मित होने वाले आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र जड्डू का किया शिलान्यास
बिलासपुर / 31 जनवरी / एन एस बी न्यूज़
विधायक जीत राम कटवाल ने लगभग 20 लाख रूपए की लागत से आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र जड्डू कुलज्यार के भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि जिला तथा प्रदेश में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए कोठीपुरा में एम्स का निर्माण किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि अब लोगों को स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए अन्य स्थानों पर नहीं जाना पडेगा उन्हे घरद्वार पर ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगीं।
उन्होंने बताया कि कोटधार क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए इस क्षेत्र के सरकारी हस्पतालों मे डाॅंक्टरों की नियुक्तियां करवाई गई है। उन्होंने कहा कि कोटधार क्षेत्र में लगभग 98 लाख रुपये वितरित कर लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेकों नई योजनाएं आरम्भ की गई है जिससे आमजन को लाभ पंहुच रहा है। उन्होने बताया कि हिमाचल सरकार द्वारा प्रदेश वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण सहारा योजना चलाई गई है। यह योजना प्रदेश वासियों के स्वास्थ्य में सुधार के साथ वित्तीय सहायता भी प्रदान करती है।

उन्होने बताया कि इस योजना के तहत रोगी को प्रतिमाह 2 हजार रुपए वित्तीय सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत तथा हिमकेयर योजना के तहत ईलाज के लिए 5 लाख रूपए की बीमा कवर उपलब्ध करवा कर ईलाज के लिए सुविधा प्रदान की जाती है।
इस अवसर विधायक ने लोंगों की समस्याओं को भी सुना और इन समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश सम्बंधित बिभागों को दिए।

इस अवसर उपनिदेशक आयुर्वेदिक विभाग डॉ. जय गोपाल शर्मा, जिला परिषद सदस्य वीना चन्देल, एस डी एम ओ डॉ सुरेन्द्र कुमार, एस टी मोर्चा अध्यक्ष कांशी राम, सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता पी डी शर्मा, एस डी ओ लोक निर्माण विभाग सचिन नड्डा, एस डी ओ सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग रत्न देव, जे ई विद्युत मनोज कुमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनोज चन्देल, पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान जगदीश चंद, ग्राम पंचायत प्रधान कमल देव चैहान उपस्थित थे।