विधायक जियालाल कपूर ने 49 लाख रुपए से निर्मित केंद्रीय फीड स्टोर के भवन का किया विधिवत लोकार्पण
पांगी / 27 जून / न्यू सुपर भारत
विधायक जियालाल कपूर ने पांगी प्रवास के दौरान आज उपमंडल मुख्यालय किलाड़ में 49 लाख रुपए की लागत से निर्मित पशुपालन विभाग के केंद्रीय फीड स्टोर के भवन का विधिवत लोकार्पण किया।
इसके अतिरिक्त उन्होंने 26 लाख रुपए की लागत से निर्मित शहीद दीना नाथ ठाकुर प्रवेश द्वार किलाड़ और 42 लाख रुपए की लागत से निर्मित पुलिस चौकी धरवास के दो टाइप -2 आवास भवन का भी उद्घाटन किया।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पशुधन प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अहम योगदान दे रहा है इसके दृष्टिगत राज्य सरकार ने पशुपालकों के लिए अनेक योजनाएं आरंभ की हैं। उन्होंने कहा कि 49 लाख रुपए की लागत से निर्मित स्टोर में लगभग 800 क्विंटल तक चारा स्टोर किया जा सकेगा। जिससे यहां के पशुपालकों को 12 महीने चारे की उपलब्धता रहेगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय फीड स्टोर ना होने से सर्दियों में पशुओं के लिए चारे की आपूर्ति नहीं हो पाती थी।
उन्होंने कहा फीड स्टोर भवन में मीटिंग हाल भी बनाया गया है जहां पर जागरूकता शिविरों के माध्यम से लोगों को पशुपालन संबंधी जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाएगी ।
कार्यक्रम में आवासीय आयुक्त पांगी अजय कुमार यादव , जिला परिषद उपाध्यक्ष हाकम राणा, सहायक निदेशक पशुपालन विभाग पांगी डॉ सुरेंद्र ठाकुर, जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य तुरुप चंद, कल्याण ठाकुर,
सेवा संस्था के अध्यक्ष डॉ हरीश शर्मा ,वन मंडल अधिकारी पांगी सचिन शर्मा,अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग विशाल चोपड़ा, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति हरि प्रकाश भारद्वाज, अधिशाषी अभियंता विधुत विभाग संतोष कुमार शर्मा, प्रधान किलाड़ केदार राणा , प्रधान धरवास अनीता कुमारी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।