Site icon NewSuperBharat

विधायक जीत राम कटवाल ने राजकीय उच्च पाठशाला मरोतन में 9 कमरों का किया शिलान्यास

बिलासपुर / 24 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़

राजकीय उच्च पाठशाला मरोतन में लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपये से 9 कमरों के भवन का शिलान्यास विधायक जीत राम कटवाल ने किया। इसके उपरांत उन्होंने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता की।

उन्होंने बताया कि सरकार स्कूलों में बच्चों को गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए आधारभूत ढांचा उपलब्ध करवा रही है ताकि शिक्षण संस्थानों के माध्यम से बच्चों का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित बनाया जा सके। उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का ज्ञान मनुष्य को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। शिक्षा के बिना मनुष्य जीवन अधूरा है तथा शिक्षा ही मनुष्य को अज्ञान रूपी अंधकार से बाहर निकालकर ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर ले जाती है। उन्होंने अध्यापकों का आह्वान किया कि वे विद्यालयों में अन्य विषयों के साथ-साथ छात्रों को नैतिक मूल्यों की शिक्षा भी प्रदान करें ताकि हमारी युवा पीढ़ी भारतीय परंपराओं को पूरी निष्ठा के साथ अपना सके।

उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि ज्ञानार्जन के लिए अपने गुरूजनों व बड़ों का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि युवा नशे जैसी बुराई से दूरी बनाएं तभी वे अपनी सकारात्मक ऊर्जा देशहित में लगा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि आम आदमी को  स्वचछ पेयजल सुविधा  प्रदान करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत ‘हर घर में नल और नल में शुद्ध  जल की उपलब्धता करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कोटधार क्षेत्र की 19 पंचायतों को पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु 38 करोड़ रुपये की डीपीआर को नावार्ड से स्वीकृति मिल चुकी है। इस पेयजल योजना में गोविंद सागर झील से पानी उठाने की अनुमति बीबीएमबी से प्राप्त हो चुकी है जिसमे कूटवोंगड से 80 लाख लीटर  प्रतिदिन पेयजल उठाया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र झंडूता के कोटधार क्षेत्र की कैल्सियम से बंद पुरानी पेयजल पाइपों को 1 करोड़ 80  लाख रुपये से बदला जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सलवाड के गाँव फुफली झलवाना में 2 लाख रुपये पेयजल की समस्या को हल करने के लिए खर्च किये गए। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सलवाड के लिए 35 लाख रुपये विकास कार्यों के लिए स्वीकृत करवाये गए है।
      उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को बेहतर सड़क सुविधा देने के लिए कार्य किया जा रहा है। नई सड़के बनाने के साथ-साथ पुरानी सड़कों के बेहतर रखरखाव पर ध्यान दिया गया है। उन्होंने बताया कि 9 करोड़ 65 लाख रुपये से गंगलोह से मलराओं सड़क की अपग्रेडेशन का कार्य प्रगति पर है करलाटा से खैरीयां तक की सड़क को पक्का करने के लिए 3 करोड 54 लाख रुपये से निर्माण कार्य किया जा रहा हैं, धनी से चोंता सड़क के लिए 4 करोड़ 60 लाख रुपये राशि स्वीकृत करवाई शीघ्र ही  निर्माण कार्य शुरू करवाया जा रहा है।
इस मौके पर स्कूल के मुख्याध्यापक सुख देव धीमान ने मुख्यातिथि का स्वागत
व अभिनन्दन किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
   मुख्यातिथि ने अपनी ऐच्छिक निधि से 5 हजार रूपये सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये देने की घोषणा की ।
इस अवसर पर मुख्यातिथि ने छठी कक्षा में प्रथम रही कृतिका, द्वितीय ओम जसवाल, सातवीं कक्षा प्रथम में कनिका, द्वितीय  काजल, आठवीं में प्रथम कंचन, द्वितीय सुहानी, नवमी प्रथम नैंसी, द्वितीय सानिया, दसवीं प्रथम किरण, द्वितीय पल्लवी को पुरस्कृत किया गया।
 इस अवसर पर  मंडल अध्यक्ष महेंद्र चंदेल, एसटी मोर्चा अध्यक्ष कांशी राम, नायब तहसीलदार रमेश धीमान, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग मनोहर लाल, जिला परिषद सदस्य वीना चंदेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुभाष मन्हास, सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता पीडी शर्मा, एसडीओ लोक निर्माण विभाग सचिन नड्डा, पीआर संख्यान, हरवंश भभोरिया,  स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान संजय कुमार, एलआर कौंडल, धर्म सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत राम लाल धीमान के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version