Site icon NewSuperBharat

ग्राम पंचायत ड़मली के गांव बैहलग, सम्लेटा, भटेड तथा डमली में विधायक जीत राम कटवाल ने सुनी जन समस्याएं

बिलासपुर / 30 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

ग्राम पंचायत ड़मली के गांव बैहलग, सम्लेटा, भटेड तथा डमली में विधायक जीत राम कटवाल ने लोगों से मिले तथा उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिक्तर समस्याओं का निपटारा मौके पर किया।


विधायक ने ग्राम पंचायत ड़मली में किये गए विकास कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि थुराण, समलेटा ऋषिकेश वाया ज्वाह सड़क  का 4 करोड़ रुपये से निर्माण कार्य प्रगति पर है। एक करोड़ 41 लाख रुपये से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऋषिकेश के भवन का निर्माण किया जा रहा है, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऋषिकेश में 43 लाख रुपये से  अतिरिक्त भवन का निर्माण किया गया।

औहर, ऋषिकेश, कोहिना सड़क  की रिटायरिंग करने पर एक करोड़ 5 लाख रुपये खर्च किये गए।
ग्राम पंचायत डमली में मुख्यमंत्री राहत कोष से 67 हजार रुपये उपलब्ध करवाए गए। सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत 14 लाभार्थियों को 7 लाख 91 सौ रुपये उपलब्ध करवाए गए। गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत 84 तथा उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 21 गैस कनेक्शन महिलाओं को निःशुल्क उपलब्ध करवाए गए।


  मुख्य सड़क से ऋषिकेश बोटघाट लिंक सड़क के लिए 5 लाख  50 हजार रुपये के लिए स्वीकृत करवाए, एक लाख 50 हजार रुपये से गांव बैहलग की सड़क पर अनिल शर्मा के घर के पास कलवर्ट डालने के स्वीकृत करवाये, 3 लाख रुपये 70 हजार रुपये से गांव भटेड में भुगताल खड्ड पर कलवर्ट के लिए स्वीकृत करवाये, एक लाख रुपये से वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऋषिकेश में बास्केटबॉल कोर्ट  बनाया गया, 2 लाख 50 हजार रुपये गोपाल मंदिर कोहिना के पास सामुदायिक शेड का निर्माण किया गया,

एक लाख रुपये से राजकीय माध्यमिक पाठशाला धराड़सानी के नजदीक डंगे का निर्माण किया गया, एक लाख 50 हजार रुपये से  प्रेम लाल की भूमि से गांव समलेटा को लिंक रोड बनाया गया, एक लाख रुपये से फोर लेन से गुग्गा मंदिर छत के लिए लिंक रोड बनाया गया, 2 लाख रु महिला मंडल भटेड के लिए स्वीकृत करवाये, एक लाख 75 हजार रुपये से  फोर लेन से काऊँ भटेड सीता राम के घर तक रास्ता स्वीकृत करवाये,

 एक लाख 50 हजार रुपये से गांव बरेटा से ग्राम समलेटा लिंक रोड बनाया गया, 50 हजार रुपये से समुदायिक हाल गांव धराड़सानी के लिए स्वीकृत करवाये, एक लाख 50 हजार रुपये समुदायिक हाल गांव छत के लिए स्वीकृत करवाये।इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य कांता ठाकुर, सहित पंचायत के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version