पधर / 27 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
आज द्रग विधानसभा क्षेत्र के विधायक जवाहर ठाकुर ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र की स्नोरघाटी की ग्राम पंचायत कोट ढलयाश में 36 लाख रूपए की विभिन्न विकासात्मक कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने कोट ढलयाश में स्तरोन्नत पशु अस्पताल का शुभारम्भ किया जिसके तहत 7 ग्राम पंचायत के लोगों को लाभ मिलेगा।जवाहर ठाकुर ने प्राथमिक पाठशाला कोटस्नोर में 15 लाख रूपए की लागत से निर्मित स्मार्ट क्लासरूम का किया लोकार्पण।इसके बाद विधायक ने कोट खमराधा में 5 लाख से बने पंचायत सभागार व 8 लाख से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोर्ट स्नोर के साथ स्तरोन्नत गवर्नमेंट हाई स्कूल ज्वालापुर का किया शुभारंभ। उन्होंने 8 लाख से बने समुदायिक भवन अप्पर स्नोड का भी लोकार्पण किया।
इस अवसर पर द्रग के विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि ज्वालापुर – पराशर सड़क जो 17.50 करोड नाबार्ड के तहत बनाई जा रही है वह पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा की अपने कार्यकाल मे द्रंग विधानसभा में सड़को का जाल बिछाया है।इस अवसर पर विधायक जवाहर ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा में बिना आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन के लिए आयु सीमा 70 से घटाकर 60 वर्ष व पेंशन राशि में बढ़ोतरी की है।
उन्होंने कहा कि हिमकेयर कार्ड नवीनीकरण अवधि 1 साल से बढ़ाकर 3 साल तथा नए परिवारों का पंजीकरण पूरे वर्ष में किया जाएगा।मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत महिलाओं के लिए अनुदान बढ़ाकर 35% तथा अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग जनों के लिए 30% किया गया है।विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा है कि द्रंग चुनाव क्षेत्र का विकास उनके राजनीतिक जीवन का एक मात्र लक्ष्य है। वर्तमान सरकार के पौने पांच वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने द्रंग विधानसभा क्षेत्र को विकास की दिशा में नई पहचान दिलाने में कोई कमी नहीं आने दी है। क्षेत्र में वर्षों से रुके विकास कार्यों को उन्होंने पूरा करवाया है।
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल के दो वर्ष को छोड़ मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल में दस बार द्रंग क्षेत्र का दौरा किया और करोड़ों रूपए की विकास योजनाओं के उदघाटन शिलान्यास कर जनता को राहत पहुंचाई है। द्रंग का विधायक होने के नाते वह व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि द्रंग की सडक़ों, पेयजल योजनाओं, विद्युत योजनाओं, कृषि, बागवानी, शिक्षा, तकनीकि शिक्षा सहित तमाम क्षेत्रों में जरूरत के आधार पर विकास को गति दी है।
विधायक निधि से द्रंग की किसी भी पंचायत को लाभांवित होने से नहीं छोड़ा गया है। विधायक ने कहा कि जनसेवा भाव के चलते उनका मकसद जनता के बीच बने रहना है। उन्होंने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया।
जवाहर ठाकुर ने कहा कि पैन्शन, स्वास्थ्य योजना से आज प्रदेश का हर परिवार लाभांन्वित हुआ है। मुख्यमंत्री गृहणी योजना से सरकार ने प्रदेश के साढ़े तीन लाख परिवारों को परोक्ष रूप से लाभांवित किया है। हाल ही में बिजली के बिलों में 125 युनिट की कटौती कर प्रदेश की जय राम सरकार ने सूबे की गरीब जनता को एक बड़ी राहत दी है ।