December 26, 2024

विधायक ने किया राइट ईट मेले का शुभारंभ

0

धर्मशाला / 13 मई / न्यू सुपर भारत

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य सुरक्षा एवं विनियम विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में पुलिस मैदान, धर्मशाला में ईट राईट मेले का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ विधायक विशाल नैहरिया ने किया।

    उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य लोगों को खान-पान के प्रति जागरूक करना है ताकि लोगों को बीमारियों से निजात मिले तथा वह स्वास्थ्यवर्धक भोजन करें और स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए आहार की पौष्टिकता पर ध्यान दें।

    इस मेले का खास आकर्षण यहां लगने वाले हेल्दी फूड के स्टाल रहे। इसके अलावा हिमालय जैव प्रौद्योगिकी संस्थान के हैल्थ फूड प्रोडक्टस का स्टाल, कांगड़ा चाय उद्योग के विभिन्न स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद का स्टाल, घीए के लडडू के अलावा कई दूसरे फूड प्रोडेक्टस के स्टाल भी लगाए गए। इसके अतिरिक्त आटा मोमो का स्टाल भी आर्कषण का केंद्र रहा।

    इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा द्वारा 43 प्रतिशत श्रवण दिव्यांग सुखदेव पुत्र बलवंत राम गांव टिका बणी डाकघर योल कैम्प तहसील धर्मशाला को कानों में सुनने के लिए एक श्रवण यंत्र, 100 प्रतिशत अस्थि दिव्यांग संजीव कुमार पुत्र जगदीश चन्द गांव सोकनी दा कोट डाकघर खनियारा तहसील धर्मशाला को एक व्हील चेयर, 100 प्रतिशत अस्थि दोष दिव्यांग देव राज पुत्र तुलसी राम गांव व डाकघर मनसिब्बल तहसील पालमपुर को एक व्हील चेयर तथा 100 प्रतिशत नेत्र दिव्यांग साहिल कुमार पुत्र सुरेश कुमार गांव भलेड डाकघर भाली तहसील शाहपुर को एक स्मार्ट केन निःशुल्क प्रदान की गई।

        अतिरिक्त उपायुक्त गंर्धवा राठौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरूदर्शन गुप्ता, एमएस राजेश गुलेरी, ओएसडी निदेशालय स्वास्थ्य सेफ्टी एंड रेगूलेशन महेश जसवाल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी विक्रम कटोच सहित आशा वर्करज़, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *