फरीदकोट / 24 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///
विधायक गुरदित सिंह सेखों ने आज घोषणा की कि विधानसभा क्षेत्र फरीदकोट में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चार प्रमुख लिंक सड़कों का अपग्रेडेशन कार्य शीघ्र शुरू होने जा रहा है। इन सड़कों के टेंडर प्राप्त किए जा चुके हैं और निर्माण कार्य के लिए 26 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है।
अपग्रेडेशन की जाने वाली सड़कों में शामिल हैं:
- लिंक रोड दीप सिंह वाला से कोठे कानियांवाली – कुल लंबाई 5 किलोमीटर, जिसमें 4.80 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
- लिंक रोड एम.डी.आर-71 जनरिया स्कूल से संग्रहूर से बुट्टर से अराइयांवाला खुर्द ब्लॉक बाउंड्री तक – कुल लंबाई लगभग 10 किलोमीटर, पर 9.63 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
- लिंक रोड अराइयांवाला से बेगूवाला – लंबाई लगभग 6 किलोमीटर, पर 5.65 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
- लिंक रोड फरीदकोट से बीर भोलूवाला से भोलूवाला – लंबाई लगभग 7 किलोमीटर, पर 5.97 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
विधायक सेखों ने बताया कि इन सड़कों को डिज़ाइन की गई सड़कों के रूप में विकसित किया जाएगा और इनकी पांच सालों की मेंटेनेंस का जिम्मा निर्माण करने वाले ठेकेदारों पर रहेगा। गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए स्टेट क्वालिटी मॉनिटर और नेशनल क्वालिटी मॉनिटर द्वारा निरंतर निरीक्षण किया जाएगा। इस योजना से क्षेत्र की सड़कें और भी मजबूत और सुरक्षित होंगी, जिससे ग्रामीणों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी।