विधायक दुड़ाराम ने किया अटल सेवा केंद्र का उद्घाटन
फतेहाबाद / 14 अगस्त / न्यू सुपर भारत
फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम ने भट्टू रोड स्थित श्री बालाजी फोटोस्टेट व जीतू प्रिन्टर्स पर अटल सेवा केन्द्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आम नागरिक एक ही छत के नीचे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस दौरान विधायक ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने-अपने घरों व दुकानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आह्वान किया।
विधायक दुड़ाराम ने कहा कि सरकार ने पारदर्शिता व लोगों की सुविधा के लिए ऑनलाइन सेवाएं शुरू की है। इसके साथ ही इन सेवाओं का लाभ निर्धारित समयावधि में नागरिकों को मिलें, इसकी भी सुनिश्चितता की है। उन्होंने कहा कि अटल सेवा केंद्रों पर नागरिक सरकारी योजनाओं/सेवाओं के लाभ के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन की प्रक्रिया का मैसेज संबंधित व्यक्ति के मोबाइल पर आता है, जिससे आवेदन प्रक्रिया की स्थिति का पता रहता है।
इस दौरान एसडीएम राजेश कुमार, नगराधीश सुरेश कुमार, द्वारका प्रसाद, नगर परिषद चेयरमैन राजेन्द्र खिची, राजबीर बिश्नोई, नरेन्द्र चानना, सतबीर बुगालिया, सीएससी जिला प्रबन्धक शिल्पा नारंग व वंश जग्गा, जय दयाल ठकराल, प्रवीन कुमार ठकराल, अशोक राज मेहता, सुशील कुमार ठकराल, अशोक कुमार ठकराल, सुनील कुमार अलीकां, सुनील कुमार वधवा सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।