January 9, 2025

विधायक दुड़ा राम ने बरसात से प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

0

फतेहाबाद / 28 सितंबर / न्यू सुपर भारत

फतेहाबाद के विधायक दुड़ा राम ने क्षेत्र के गांव खिजूरी जाटी, मोची, बैजलपुर, ढाणी गोपाल, दहमान, नहला, गोरखपुर, काजल हेड़ी, बड़ोपल, चिंदड और भोड़ा होसनाक में बरसात से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को बारिश के पानी की जल्द निकासी करने के निर्देश दिए।

विधायक दुड़ा राम ने कहा कि किसानों के खेतों में जलभराव की निकासी कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए है। बेमौसमी बारिश के कारण किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है। नुकसान के आंकलन के लिए सरकार ने विशेष गिरदावरी करवाने के आदेश दिए है। किसानों को किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। बेमौसम बारिश से हुई फसल के नुकसान का मुआवजा किसानों को दिया जाएगा।

उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनी और उन्हें आश्वस्त किया कि इस दुख की घड़ी में सरकार और वे स्वयं किसानों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि खेतों के साथ-साथ आबादी में हुए जलभराव की निकासी भी जल्द से जल्द की जाएगी। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से कहा कि अतिरिक्त पम्पों की व्यवस्था की जाए और जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी निकासी की जाएं।

उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों से कहा कि वे सिंचाई व जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से तालमेल रखें और उनकी मांग अनुरूप बिजली की सप्लाई निर्बाध रूप से रखें। इसके अलावा उन्होंने डीजल चालित पम्पों की व्यवस्था करने के भी आदेश दिए।इस अवसर पर उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, बीडीपीओ नरेंद्र कुमार सहित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *