January 9, 2025

विधायक दुड़ा राम ने बढ़ाया रक्तदाताओं का हौसला

0

फतेहाबाद / 13 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

जिला रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में वीरवार को श्री गुरू जम्भेश्वर सेवक सभा के सहयोग से स्थानीय श्री बिश्नोई मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में फतेहाबाद से विधायक दुड़ा राम बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। विधायक दुड़ा राम ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान एक बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है।

विधायक ने कहा कि किसी स्वस्थ व्यक्ति द्वारा किए गए रक्तदान से जरूरतमंद व्यक्ति की जान को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को जीवन में रक्तदान करना चाहिए। इस दौरान जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव सुरेंद्र सिंह श्योराण ने बताया कि रेडक्रॉस द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है। रक्तदान के लिए युवाओं को जागरूक भी किया जाता है।

उन्होंने कहा कि इस समय जिला फतेहाबाद के रक्त कोष में रक्त की कोई कमी नहीं है। जरूरत के अनुरूप ही रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं।रक्तदान शिविर में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव संजय बिश्नोई सहित लगभग 100 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस दौरान सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्नोई, सुनील कुमार भाटिया, महन्त राजेन्द्रानन्द जी महाराज, श्री बिश्रोई सभा प्रधान भूप सिंह गोदारा, श्री गुरू जम्भेश्वर सेवक सभा के प्रधान सुरजीत सिंह ढुकिया, गोशाला के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण सिगड़, नरसी दास काकड़, रामस्वरूप सिहाग सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व युवा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *