January 9, 2025

विधायक दुड़ा राम ने डीसी और अन्य अधिकारियों के साथ लिया भूना इलाके में जलभराव का जायजा

0

फतेहाबाद / 26 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

फतेहाबाद से विधायक दुड़ा राम ने सोमवार को डीसी जगदीश शर्मा के साथ भूना व जिला के अन्य जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने इस दौरान उनके साथ मौजूद जन स्वास्थ्य, सिंचाई और पंचायत व स्थानीय शहरी निकाय विभाग के अधिकारियों को बारिश के पानी की पानी की जल्द निकासी के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि 2 दिन लगातार भारी बारिश के चलते विशेषकर  कस्बा भूना व आसपास क्षेत्र में भारी मात्रा में बारिश का पानी जमा हो गया था। कस्बे की आबादी वाले क्षेत्रों में भी पानी जमा होने से नागरिकों के समक्ष परेशानी बनी। इसी प्रकार से खेतों में भी पानी जमा होने से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींची।

जलभराव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए फतेहाबाद से विधायक दुड़ा राम और उपायुक्त जगदीश शर्मा अन्य अधिकारियों के साथ भूना पहुंचे।  उन्होंने भूना कस्बा तथा आसपास में जलभराव के क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नागरिकों से कहा कि बारिश के पानी की निकासी के बारे में उनकी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से बात हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि बारिश से फसलों में नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी, किसानों को उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा। मुख्यमंत्री की द्वारा आलाधिकारियों को बारिश के पानी की निकासी के निर्देश दिए जा चुके हैं।

इस दौरान विधायक ने मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग,जन स्वास्थ्य विभाग और पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश के पानी की उचित जगह पर जल्द से जल्द निकासी की जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार व जिला प्रशासन हर समय उनके साथ है। नागरिकों को किसी प्रकार की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।  जलभराव की समस्या का जल्द ही समाधान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अत्यधिक तेज बारिश होने के चलते ही जलभराव की समस्या बनी है। उन्होंने अधिकारियों को पानी की निकासी के लिए दिन-रात एक करने को कहा।  वहीं दूसरी तरफ डीसी जगदीश शर्मा इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों को बारिश के पानी की अति शीघ्र निकासी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जरूरी जगहों पर अस्थाई पम्पसेट स्थापित किए जाएं।
इस दौरान एडीसी अजय चौपड़ा, एसडीएम राजेश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, भूना मंडल अध्यक्ष सुभाष सिवाच, सिंचाई विभाग के एसई ओमप्रकाश, जनस्वास्थ्य विभाग के एसई जसवंत सिंह व एक्सइन तरुण गर्ग, नायब तहसीलदार राजेश गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *