December 26, 2024

Minister Virendra Kanwer ने आज पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजना मार्गदर्शिका का किया विमोचन

0

शिमला / 10 मई / न्यू सुपर भारत


ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने विभाग की योजना मार्गदर्शिका का विमोचन किया
ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशुपालन एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज यहां पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजना मार्गदर्शिका का विमोचन किया। उन्होंने विभाग द्वारा प्रदेश में किये जा रहे कार्यों व विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित प्रचार सामग्री का भी विमोचन किया।

यह प्रचार सामग्री प्रदेश के सभी पंचायत प्रतिनिधियों को उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि वे विभाग की विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा सकें।इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के निदेशक रुग्वेद मिलिंद ठाकुर, अतिरिक्त निदेशक पंचायती राज केवल शर्मा, संयुक्त निदेशक नीरज चांदला सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *