November 16, 2024

कंवर ने लाभार्थियों को 45 परिवारों को दी आर्थिक सहायता, 63 को गैस कनेक्शन

0

 ऊना / 25 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज बंगाणा में 20 मुच्छारों को मकान बनाने के लिए 1.30-1.30 लाख रुपए के स्वीकृति पत्र प्रदान किए। बंगाणा में आयोजित एक समारोह के दौरान कंवर ने विभिन्न आपदाओं के प्रभावित 25 परिवारों को कुल 1.40 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के चैक भी प्रदान किए। इसके अलावा उन्होंने 63 परिवारों को हिमाचल प्रदेश गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन भी वितरित किए। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश को रसोई के धुएं से मुक्त करने वाला पहला प्रदेश बनेगा। नए साल तक प्रदेश सरकार सभी परिवारों को रसोई गैस के कनेक्शन प्रदान कर देगी। उन्होंने कहा कि जन कल्याण के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार कई योजनाएं चला रही है। हिमकेयर योजना के माध्यम से परिवारों को 5 लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जा रहा है और बीमार होने पर निशुल्क इलाज की सुविधा मिलती है। इसी तरह बीमारी की वजह से बिस्तर पर रहने वाले रोगियों को 2000 रुपए प्रतिमाह की पेंशन प्रदान की जा रही है।

इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल, मंडल अध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल, जिला परिषद सदस्य इंदु बाला, कैप्टन प्रीतम डढवाल, विजय शर्मा, हिमफैड डायरेक्टर चरणजीत शर्मा, राजेंद्र रिंकू, राम सिंह, जिला एससी मोर्चा अध्यक्ष सूरम सिंह, वार्ड सदस्य अजय शर्मा, बलराज शर्मा, सुषमा, कांता, मनोरमा, जयकिशन, एसडीएम विशाल शर्मा, तहसीलदार शमशेर सिंह, बीडीओ सोनू गोयल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *