Site icon NewSuperBharat

वीरेंद्र कंवर ने जिला ऊना की 226 खेल प्रतिभाओं को किया पुरस्कृत***कुटलैहड़ विस में स्थापित होंगे ओपन एयर जिमः वीरेंद्र कंवर

ऊना (23 दिसंबर) / एन एस बी न्यूज़

जिला स्तरीय खेल पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थाना कलां में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने की। इस कार्यक्रम में वीरेंद्र कंवर ने जिला ऊना का नाम राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर रौशन करने वाली 226 खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया। खिलाड़ियों के साथ-साथ बेहतर कार्य करने वाले विभिन्न स्कूलों के डीपीई को भी पुरस्कृत किया गया।

लड़कों की ओवरऑल ट्रॉफी पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भदसाली तथा लड़कियों की ओवरऑल ट्रॉफी पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह ने कब्जा किया। उप निदेशक ओवरऑल ट्रॉफी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह के विद्यार्थियों के नाम रही।इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि खिलाड़ियों को समर्पित भाव के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए कार्य करना चाहिए। समर्पण से ही जीवन में सफलता प्राप्त होती है।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को प्रतिभा को निखारने में अध्यापकों की भी महत्वपूर्म भूमिका होती है और उन्हें पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्व को निभाना चाहिए।ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए प्रदेश सरकार बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रही है। राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकारी नौकरी में 3 प्रतिशत का आरक्षण प्रदान कर रही है।

इसके अलावा हर पंचायत में खेल के मैदान विकसित किए जा रहे हैं ताकि युवाओं की ऊर्जा का सही दोहन किया जा सके और उन्हें नशे की दलदल में फंसने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में 1-1 करोड़ की लागत से 6 खेल के मैदान विकसित किए जा रहे हैं और अब विस क्षेत्र में अनेक स्थानों पर ओपन एयर जिम स्थापित किए जाएंगे। कंवर ने कहा कि वरिष्ठ माध्यमकि थाना कलां स्कूल में जल्द ही अच्छे पवेलियन का निर्माण किया जाएगा और यहां के खेल मैदान को बेहतर बनाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने 36 लाख रुपए देने की घोषणा की। 

\ये रहे उपस्थित इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के सदस्य कृष्ण पाल शर्मा, एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा, एसडीओ पीडब्ल्यूडी शशि धीमान, एसडीओ आईपीएच हरभजन सिंह, उप निदेशक उच्चतर शिक्षा पीसी राणा, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थाना कलां योगराज भारद्वाज, प्रधानाचार्य डाइट देवेंद्र चौहान, संजीव पराशर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Exit mobile version