Site icon NewSuperBharat

जिला उद्योग केन्द्र, ऊना के सौजन्य से आज बंगाणा स्थित रजत होटल में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

ऊना, 2 जनवरी, एन एस बी न्यूज़

जिला उद्योग केन्द्र, ऊना के सौजन्य से आज बंगाणा स्थित रजत होटल में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

इस अवसर पर अपने संबोधन में ग्रामीण विकास मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विश्व मानचित्र पर एक अलग पहचान देने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पानी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए आने वाले तीन वर्षों में लगभग 100 करोड़ रूपये से अधिक धनराशि व्यय करके पेयजल योजनाओं का निर्माण व सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। 

वीरेन्द्र कंवर युवाओं से स्वरोजगार को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार अपनाने वालों की मदद कर रही है तथा उन्हें इन योजनाओं पर न सिर्फ आर्थिक मदद तथा सब्सिडी दी जा रही है बल्कि उन्हें जरूरत के अनुसार प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है, ताकि युवा आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि बागवानी और कृषि तथा पशुपालक को अपना कर स्वरोजगार हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह प्रयास है कि किसानों की आय दोगनी हो इसके लिए  प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए भरसक प्रयास कर रही है, ऐसे में युवा सरकार द्वारा चलाई जा रही  विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने प्रधानों सहित पंचायत के अन्य  प्रतिनिधियों से  आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर युवाओं से स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित करें।

इस मौके पर उद्योग विभाग के जीएम अशुंल धीमान ने  मुख्यमंत्री स्वालबंन योजना व अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देने के अलावा  कृषि, उद्यान और श्रम एवं रोजगार विभागों  के अधिकारियों ने भी अपने-अपने विभाग से संबधित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी ।

ग्रामीण विाकस एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला के आयोजन से लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल होती है जिससे लोग इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पर महिला आयोग की सदस्य इन्दू बाला, एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा, परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजीव ठाकुर, बीडीओ बंगाणा सोनू गोयल, उपनिदेशक कृषि डॉ. सुरेश कपूर, उपनिदेशक उद्यान डॉ. सुभाष चन्द, जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम, श्रम अधिकारी प्रेम सिंह चंब्याल के अलावा विभिन्न पंचायतों के प्रधान व पंचायत प्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version