Site icon NewSuperBharat

मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज यहां बचत भवन में दो दिवसीय राज्य स्तरीय पथ विक्रेताओं के लिए आयोजित कार्यक्रम का किया शुभारंभ

शिमला / 28 अगस्त / न्यू सुपर भारत

शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज यहां बचत भवन में दो दिवसीय राज्य स्तरीय पथ विक्रेताओं के लिए आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत केन्द्र एवं राज्य सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं एवं ऋण संबंधित कार्यक्रम चला रही है, जिससे निर्धन वर्ग के लिए गरीबी उन्मूलन एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पथ विक्रेता अधिनियम 2014 के तहत उन्हें कानूनी अधिकार एवं कर्तव्य प्रदान किए गए हैं, जिससे निर्धन वर्ग के लोगों को आजीविका कमाने में कोई दिक्कत नहीं आ रही है और उनके लिए आय के साधन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत शहरी पथ विक्रेताओं को सस्ते ऋण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं,

जिससे उन्हें रोजगार के साधन प्राप्त हो रहे हैं और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत उद्यमिता विकास को बल प्रदान किया जा रहा है ताकि निर्धन वर्ग को सशक्त बनाया जा सके।
उन्होंने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार पथ विक्रेताओं के प्रति संवेदनशील रवैया रखती है और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया।

इससे पूर्व निदेशक शहरी विकास विभाग मनमोहन शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और शहरी विकास विभाग द्वारा चलाई जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।  कार्यक्रम के दौरान कौशल विकास को बल प्रदान करने के लिए डाॅ. प्रवीण चौधरी प्रशिक्षक हरियाणा नवयुवक कला संगम ने शहरी विकास आजीविका मिशन के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी प्रदान की और नरेश कश्यप ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पर विस्तृत चर्चा की।

संजीव चहल ने पथ विक्रेता अधिनियम 2014 पर विस्तृत जानकारी प्रदान की और प्रशिक्षक रेखा ठाकुर ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण 2006 के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी।
इस अवसर पर भाजपा मण्डलाध्यक्ष शिमला शहरी राजेश शारदा, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम बाबू राम शर्मा, संस्थापक हरियाणा नवयुवक कला संगम डाॅ. जसफूल सिंह, मीरा शर्मा तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version