शिमला / 07 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
शिमला स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों को और गति प्रदान करने के लिए सभी विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करें ताकि तय समय सीमा से पूर्व निर्माण कार्यों को पूरा कर स्थानीय निवासियों एवं पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध हो सके। शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज होटल होलिडे होम में शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत गठित सिटी एडवाइजरी फाॅर्म की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि शिमला स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत कुल साढ़े 700 करोड़ के लगभग विभिन्न परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें अधिकतर निर्माण कार्यों को पूर्ण किया जा चुका है तथा अन्य पूर्ण होने की स्थिति में है। सभी निर्माण कार्यों को पूर्ण करने की तिथि केन्द्र सरकार द्वारा 30 जून, 2023 निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि शिमला शहर में मिशन के अंतर्गत लगभग 1000 स्ट्रीट लाईटस लगाई जाएगी, जिसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इसके साथ-साथ शहर में विभिन्न जगहों पर हाई मास्क लाइट लगाई गई है तथा बाकि हाइ मास्क लाइट जल्द ही लगाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि ढली टनल का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है, जिसके दोनों छोर कुछ ही दिनों में मिलने वाले है। उन्होंने कहा कि शिमला शहर में भीड़-भाड़ तथा लोगों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं, जिसमें लिफ्ट, ओवर ब्रिज, सड़के चैड़ी करना, पार्किंग, पैदल पथ, एस्कलेटर आदि का निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा फ्लाईओवर निर्माण के लिए सभी औपचारिकताओं को केन्द्र सरकार को सौंप दिया गया है, जिसकी अनुमति का दौर अंतिम चरण पर पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गति प्रदान करने के लिए सभी विभागों द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं।
बैठक में हितधारकों ने शिमला स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत किए गए कार्यों की सराहना की तथा जरूरत अनुरूप किए जाने वाले कार्यों के सुझाव भी दिए।
इस अवसर पर सांसद शिमला लोक सभा सुरेश कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि सभी विभागीय अधिकारी तय समय सीमा के भीतर निर्माण कार्यों को पूरा करें ताकि केन्द्र द्वारा प्रायोजित इस मिशन का यहां के लोगों को लाभ प्राप्त हो सके।
प्रबंध निदेशक शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड मनमोहन शर्मा ने मिशन पर आधारित प्रेजेंटेशन दी, जिसमें उन्होंने मिशन के अंतर्गत किए गए निर्माण कार्यों की प्रगति, वित्तीय प्रगति, उपलब्धियों के बारे में अवगत करवाया।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक एचआरटीसी संदीप गौतम, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग सुरेश कपूर, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग, महाप्रबंधक शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड अजीत भारद्वाज, विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारीगण एवं हितधारक उपस्थित थे।