November 16, 2024

भारतीय संस्कृति विश्वभर में विविधता में एकता के रूप में विख्यात-सुरेश भारद्वाज ***डाईट सोलन में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव संपन्न

0

????????????????????????????????????


सोलन/ 24 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़



शिक्षा, विधि एवं संसदीय मामले मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि भारतीय संस्कृति विश्वभर में संपन्न संस्कृति के रूप में जानी जाती है तथा इसी कारण भारत विश्व में विविधिता में एकता के रूप में पहचान बनाए हुए है। सुरेश भारद्वाज आज यहां जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) सोलन में समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत दो दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
राज्य स्तरीय कला उत्सव में राज्य के 10 जिलों के लगभग 80 प्रतिभागियों ने एकल गायन, एकल वादन, एकल नृत्य तथा चित्रकला प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
सुरेश भारद्वाज ने युवाओं का आह्वान किया भारतवर्ष को एकसूत्र में बांधे रखने के लिए सांस्कृतिक धरोहर को संजोकर रखें ताकि आने वाली पीढि़यां भी संस्कृति के संरक्षण में योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की संस्कृति का संरक्षण वहां के निवासियों की आस्था व विश्वास पर निर्भर करता है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे अपनी संस्कृति के संरक्षण के लिए आगे आएं तथा लोक कलाओं व लोक परंपराओं को निर्वहन करें।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में भिन्न-भिन्न प्रकार की प्रतिभा छुपी रहती है युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए तभी उनकी प्रतिभा सबके समक्ष प्रस्तुत हो सकती है। उन्हांेने कहा कि लोकगीत व लोक परम्पराएं हमारे देश व प्रदेश की विशेष पहचान है तथा युवा इन्हें तभी आगे बढ़ा सकते है जबकि इन गतिविधियों में भाग लेंगे।



शिक्षा मंत्री ने कहा कि व्यक्ति संपूर्ण कला संपन्न तभी होता हैं जब वह विभिन्न विषयों में भाग लेकर उत्कृष्ट कार्य करने की ओर निरंतर प्रयत्नशील रहता है और उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रयतनशील व्यक्ति ही ज्ञानवान व शिक्षित कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी सनातन परंपरा में रचित ज्ञान का भंडार मानव जाति के लिए सदैव अनुकरणीय रहेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय मनीषियों ने सहस्त्रों वर्ष पूर्व अपनी रचनाओं के माध्यम से भविष्य में मनुष्य के लिए पथ निर्धारित किया था।
सुरेश भारद्वाज ने डाईट सोलन के भवन के मुरम्मत कार्य के लिए 15 लाख रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने डाईट सोलन के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की।



सुरेश भारद्वाज ने इस अवसर राज्य स्तरीय कला उत्सव में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया।
एकल नृत्य प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में सिरमौर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टटियाणा के सुमित तथा महिला वर्ग में कांगड़ा जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नूरपुर की मीनाक्षी प्रथम स्थान पर रही। चित्रकला प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में मंडी जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरी बंगला के हेम सिंह तथा महिला वर्ग में कांगड़ा जिला के जीएवी पब्लिक स्कूल की अक्षिता धीमान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल वादन प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में बिलासपुर जिला के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर के उत्तराक्ष तथा महिला वर्ग में सोलन जिला के राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की की सोनिया प्रथम स्थान पर रही। एकल गायन प्रतियोगिता में बिलासपुर जिला के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर के प्रत्युष तथा महिला वर्ग में कुल्लू जिला की राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुलतानपुर की पायल ठाकुर प्रथम स्थान पर रही।


इस अवसर पर पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ सोफत, सोलन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार रहे डॉ. राजेश कश्यप, बघाट बैंक के अध्यक्ष पवन गुप्ता, दुग्ध पशु सुधार सभा के अध्यक्ष रविंद्र परिहार, भाजपा महामंत्री भरत साहनी, भाजपा मंडल सोलन के अध्यक्ष मदन ठाकुर, भाजपा तथा भाजयुमो के अन्य पदाधिकारी, उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर, समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक आशीष कोहली, उपनिदेशक उच्च शिक्षा योगेंद्र मखैक, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा श्रवण कुमार, उप शिक्षा अधिकारी चंद्रेश्वर शर्मा, एससीईआरटी सोलन की प्रधानाचार्य नम्रता टिकू, डाईट सोलन के प्रधानाचार्य संजीव ठाकुर, सहित विभिन्न विद्यालयों से प्रतिभागी छात्र उपस्थित थे।
.0.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *