November 16, 2024

मियोह में 40 करोड़ से बनेगा विद्युत सब स्टेशन : महेन्द्र सिंह ठाकुर

0


मंडी, 22 दिसम्बर ,पुंछी:

सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागबानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि धर्मपुर क्षेत्र के मियोह में शीघ्र ही 40 करोड़ रुपए की लागत से 132 केवी का सब स्टेशन बनेगा। इससे क्षेत्र में बिजली की कम वोल्टेज की समस्या का स्थाई समाधान होगा। उन्होंने यह जानकारी रविवार को धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र की भरौरी पंचायत के भरतपुर गांव में जनसभा को सम्बोधित करते हुए दी। इस अवसर पर उन्होंने हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के तहत धर्मपुर, भरौरी, धवाली व बरी पंचायत की 100 पात्र महिलाओं को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन भी वितरित किए ।


महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि 27 दिसम्बर को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के दो साल पूरे होने से पहले हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के तहत प्रदेश में सभी महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दे दिए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश ये उपलब्धि अर्जित करने वाला देश का पहला ऐसा राज्य होगा जहां कोई भी घर बिना रसोई गैस कनेक्शन नहीं रहेगा।


 उन्होंने कहा कि एलपीजी के इस वितरण  से  गरीबी से नीचे रह रहे लोगों के जीवन  स्तर में  सुधार  आएगा । हिमाचल गृहणी सुविधा योजना से महिलाओं को बड़ी सहुलियत होगी। महिलाओं को रसोई के धुएं से छुटकारा मिलेगा व धुएँ से होने वाली  खतरनाक बीमारियों से निजात मिल सकेगी।


स्वर्णिम हिमाचल की ओर बढ़ते कदम


सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बीते दो साल में जय राम सरकार ने प्रदेश के हर क्षेत्र व प्रत्येक व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रभावी काम किया है। तेजी से विकास पथ पर दौड़ता हमारा प्रदेश ‘स्वर्णिम हिमाचल’ की राह पर है। सरकार का दो साल का कार्यकाल जन कल्याण को समर्पित रहा है ।  इन दो सालों में प्रदेश ने विकास के नए फलक छूने को ऊंची उड़ान ली है। सरकार के प्रयासों से आज हिमाचल देश विदेश के निवेशकों के लिए पंसदीदा स्थान बन गया है।

इसके उपरांत उन्होंने क्षेत्र में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागबानी व लोक निर्माण विभाग की विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया । अधिकारियों को जनसमस्याओं को प्राथमिकता पर निपटाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी धर्मपुर सतीश शर्मा, भरौरी पंचायत के प्रधान विनोद कुमार, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लयूडी जे.पी. नायक सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *