November 16, 2024

58 लाख से बनेगा फोजल स्कूल का भवन: गोविंद सिंह

0

वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री ने किया शिलान्यास

कुल्लू /  24 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़


वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फोजल के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया तथा स्कूल में बनने वाले नए भवन का शिलान्यास भी किया।


  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण पर लगभग 58 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षण सुविधाएं मिलेंगी। गोविंद सिंह ने कहा कि स्कूल परिसर में एक अन्य भवन के निर्माण की संभावनाएं भी तलाशी जाएंगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार दूरदराज क्षेत्रों के शिक्षण संस्थानों में प्राथमिकता के आधार सभी सुविधाओं का विस्तार कर रही है, ताकि इन क्षेत्रों के बच्चों को घर के पास ही उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध हो सके।


  वन मंत्री ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इसलिए मजबूत राष्ट्र के निर्माण के लिए शिक्षक और अभिभावक बच्चों को संस्कार एवं उच्च चरित्र की सीख दें। युवा पीढ़ी को नशे के जाल से बचाकर इसे सकारात्मक गतिविधियों में लगाएं। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए वन मंत्री ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करके सड़क दुर्घटनाओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है। हमें इन नियमों का पालन करके एक आदर्श नागरिक की मिसाल कायम करनी चाहिए। गोविंद सिंह ने कहा कि हरे-भरे जंगल और स्वच्छ वातावरण ही हिमाचल प्रदेश की शान है। जंगलों और पर्यावरण को बचाने के लिए हर हिमाचलवासी को आगे आना चाहिए तथा अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। उन्होंने बताया कि इस दिशा में वन विभाग ने व्यापक अभियान चलाया है और पिछले दो वर्षों के दौरान प्रदेश भर में न केवल रिकार्ड संख्या में पौधे लगाए गए हैं, बल्कि इन पौधों की सही देख-रेख भी सुनिश्चित की जा रही है।


  गोविंद सिंह ने कहा कि डोभी-फोजल सड़क के सुदृढ़ीकरण के लिए पर्याप्त धनराशि का प्रावधान किया जा रहा है। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से पच्चीस हजार रुपये देने की घोषणा की तथा स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।  


 समारोह के दौरान प्रधानाचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर राज्य महिला आयोग और जिला परिषद सदस्य मंजरी नेगी, एचआरटीसी निदेशक मंडल के सदस्य अखिलेष कपूर, स्कूल प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, पंचायत जनप्रतिनिधि और भाजपा के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

वन मंत्री ने क्लाथ के वृद्धाश्रम में पूछा बुजुर्गों का हाल


   वन मंत्री ने क्लाथ स्थित वृद्धाश्रम का दौरा किया और वहां रह रहे बुजुर्गों से बातचीत की। उन्होंने आश्रम में बुजुर्गों के लिए उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी भी ली। गोविंद सिंह ने कहा कि आश्रम में सभी सुविधाओं के विस्तार के लिए हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। इस मौके पर उनके साथ ठाकुर कुंजलाल दमोदरी ठाकुर मेमोरियल ट्रस्ट की ट्रस्टी रजनी ठाकुर भी उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *