November 16, 2024

छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करें अध्यापक-डॉ. सैजल

0

सोलन / 24 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़

रावमापा कण्डा का वार्षिक समारोह आयोजित
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने अध्यापक का आह्वान किया है कि वे छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास करें ताकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए छात्र स्वयं को बाखूबी तैयार कर सकें। डॉ. सैजल आज सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कण्डा के वार्षिक समारोह में उपस्थित छात्रों एवं अन्य को संबोधित कर रहे थे।

डॉ. सैजल ने कहा कि छात्रों को प्रदान की जा रही आधुनिक शिक्षा तभी सार्थक है जब युवाओं में प्रतिस्पर्धा की भावना का संपूर्ण विकास सुनिश्चित बनाया जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय प्रतियोगिता का समय है तथा किसी भी प्रतिस्पर्धा में सफल होने के लिए छात्रों को एक लक्ष्य लेकर चलना होगा तथा इस दिशा में समर्पित होकर कार्य करना होगा।

उन्होंने कहा कि प्राचीन समय में गुरुकुल परंपरा में शिष्यों को गुरु सभी प्रकार का ज्ञान व्यवहारिक रूप से प्रदान करते थे ताकि शिष्य भविष्य में किसी भी चुनौती का सामना सफलतापूर्वक कर सकें। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय का वार्षिक समारोह उस विद्यालय के छात्रों द्वारा वर्ष भर की गई मेहनत का परिणाम होता है तथा इस दिन के इंतजार छात्र बड़ी उत्सुकता के साथ करते हैं।

डॉ. सैजल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की जानकारी देने पर भी बल दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यह प्रयास कर रही है कि युवाओं को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों एवं हिमाचली लोकाचार एवं संस्कृति की भी जानकारी प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि इस दिशा में प्रदेश सरकार के प्रयास तभी फलीभूत होंगे जब अध्यापकों और अभिभावकों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।
उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि देश व प्रदेश के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करें। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि वे अच्छा साहित्य पढ़ें तथा इससे सीख लेकर अपने जीवन में लक्ष्य तय करें। उन्होंने कहा कि छात्रों को सदैव नशे से दूर रहने का संकल्प लेना होगा और जीवन में निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सदैव कार्यरत रहना होगा।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व की श्रेष्ठ संस्कृति है। हमें अपनी संस्कृति के संरक्षण के लिए युवा पीढ़ी को तैयार करना होगा तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत-श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार किया जा सकता है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने विद्यालय शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 10 हजार रुपये देने की घोषणा की।
डॉ. सैजल ने इस अवसर पर विद्यालय की स्मारिका ‘प्रज्ञा’ का भी विमोचन किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव मोदगिल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा तथा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, जिला भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुंदरम ठाकुर, सचिव जगदीश ठाकुर, भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नंद किशोर ठाकुर, भाजपा मंडल सोलन के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, औद्योगिक प्रशिक्षण प्रबंधन समिति के अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा, भाजपा मंडल सोलन के सचिव संजय ठाकुर, ग्राम पंचायत गुल्हाड़ी के प्रधान मदन मोहन मेहता, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य राजकुमार सिंगला, ग्राम पंचायत कण्डा की प्रधान लक्ष्मी देवी, ग्राम पंचायत कोट की सत्या देवी, स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष मंजू शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कण्डा के प्रधानाचार्य संजीव मोदगिल, भाजपा तथा भाजयुमो के पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *