November 16, 2024

भारतीय संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए एकजुट हों युवा-डॉ. सैजल

0

स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को किया सम्मानित

सोलन / 28 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़


सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने युवाओं का आह्वान किया कि वे स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र का अनुसरण करते हुए भारतीय संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए एकजुट होकर कार्य करें। डॉ. सैजल आज नगर परिषद सोलन के सभागर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोलन इकाई द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में उपस्थित प्रतिभागियों एवं अन्य को मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

इस समारोह में जिला स्तरीय स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

डॉ. सैजल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारतीय संस्कृति एवं भारतीयता के प्रखर प्रवक्ता, युगीन समस्याओं के समाधायक, अध्यात्म और विज्ञान के समन्वयक एवं आध्यात्मिक सोच के साथ पूरी दुनिया को वेदों और शास्त्रों का ज्ञान देने वाले एक महामनीषी युग पुरुष थे। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी यदि स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र को सही ढंग से समझे तो निश्चित रूप से एक सशक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है।

डॉ. सैजल ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति का यशोगान पूरे विश्व में है। युगों से सर्वस्व ज्ञान व अध्ययन की प्राप्ति के लिए भारत की ओर देखा जाता रहा है। उन्होंने कहा कि युवा देश की इस छवि को कायम रखने के लिए राष्ट्रवाद की भावना के साथ सामूहिक प्रयास करें।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि राष्ट्र पुनर्निर्माण के लक्ष्य को सन्मुख रखकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) एक देशव्यापी छात्र संगठन के रूप में अपने बहुआयामी और विविध गतिविधियों के साथ समाज के हर पहलू को छू रहा है। उन्होंने कहा कि स्वतन्त्रता के उपरान्त इस बात को महसूस किया गया कि छात्रों में राष्ट्रवाद और देश भक्ति की भावना जगाने के लिए एक छात्र संगठन होना चाहिए। इस प्रकार वर्ष 1948 में स्वतंत्रता के एक वर्ष के पश्चात एबीवीपी छात्रों की ऊर्जा को राष्ट्र पुनर्निर्माण में लगाने के उद्देश्य से अस्तित्व में आई।

उन्होंने कहा कि एबीवीपी देश के लिए एक ऐसा छात्र संगठन है जो युवाओं को सही राह दिखलाकर राष्ट्रहित में योगदान दे रहा है। एबीवीपी ने देश और समाज के बारे में युवा पीढ़ी को जागरूक बनाने की दिशा में अथक प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा छात्र संगठन है जो सदैव युवाओं को रचनात्मक गतिविधियों के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने एबीवीपी का आह्वान किया कि वे प्रदेश सरकार की नशा निवारण मुहिम को सफल बनाने के लिए कार्य करें ताकि हिमाचल को नशामुक्त बनाया जा सके।

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. डेजी ठाकुर ने कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद नैतिक मूल्यों के विकास एवं युवा चेतना के जागरण के लिए कटिबद्ध रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी हमेशा यही शिक्षा रही कि आज के युवक को शारीरिक प्रगति से ज्यादा आंतरिक प्रगति की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि राज्य महिला आयोग महिलाओं की सुरक्षा के प्रति कृतसंकल्प है तथा महिलाओं की सुरक्षा के लिए शक्ति बटन ऐप सहित अन्य योजनाएं आरंभ की गई है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने के लिए एकजुट होकर प्रयास करें तथा घरेलू हिंसा के मामले सामने आने पर इसकी शिकायत तुरंत महिला आयोग में करें।

इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्र्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। सिरमौर जिला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लानाचेता की कशिश को प्रथम, सोलन जिला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जौणाजी की ज्योति को द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंदन के साहिल को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ओच्छघाट की टिवंकल कल चौहान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कहलोग की चम्पा, गीता आदर्श विद्यालय सोलन के राहुल नेगी तथा हिमगिरी कल्याण आश्रम के अनुज वर्मा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

स्कूल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में सेंट ल्यूकस विद्यालय सोलन के दिव्यम अरोड़ा, राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन की आरती नेगी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जौणाजी के सौरव, एसडी पब्लिक सकूल सोलन के अंकित कश्यप, डीपीएस राजगढ़ की संजना, सरस्वती विद्या निकेतन राजगढ़ के साहिल, जीपीवीआईएस राजगढ़ की साक्षी डीएवी राजगढ़ की प्रियांशी तथा जीएमएसएस राजगढ़ की उन्नति को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सोलन के समाज सेवी कुलभूषण गुप्ता और निहाल सिंह को भी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया।

इस अवसर पर नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, भाजपा मंडल सोलन के उपाध्यक्ष चंद्रकांत शर्मा, महामंत्री भरत साहनी, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता चमन ठाकुर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोलन इकाई के अध्यक्ष तरूण ठाकुर, सचिव राघव ठाकुर, भाजपा के नंदराम कश्यप, उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर, तहसीलदार सोलन गुरमीत नेगी सहित विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *