January 9, 2025

मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने किया जैन समाधि अस्पताल में ट्रामा सेंटर का उद्घाटन

0

टोहाना / 10 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने शनिवार को टोहाना में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में पहुंचकर गुरु फकीर शहज जैन चैरिटेबल संस्था द्वारा स्वचालित जैन समाधि अस्पताल में ट्रामा सेंटर का उद्घाटन किया।    

   कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने समारोह में उपस्थित सभी ट्रस्ट के पदाधिकारी, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ व शहरवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु फकीर शहज जैन चैरिटेबल संस्था द्वारा स्वचालित जैन समाधि अस्पताल में संस्थान द्वारा बहुत कम रेट में ओपीडी फीस रखी गई है। उन्होंने कहा कि बहुत ही कम खर्च पर संस्थान द्वारा अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि जैन समाधि अस्पताल पिछले काफी लंबे समय से क्षेत्र के लोगों को बहुत कम खर्च में अच्छी सुविधा व इलाज मुहैया करवाता आ रहा है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली, हिसार और चंडीगढ़ में जैसे बड़े शहरों में ऑपरेशन थियेटर बनाने के अनुभवी वर्कर की टीम के द्वारा उसको डिजाइन किया गया है जिससे यह मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर पूरी ऑपरेटिंग टीम एवं मरीज़ के लिए सुरक्षा, सटीकता और दक्षता हासिल करने पर केंद्रित रहेगा। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन थियेटर ऑपरेशन कार्यप्रवाह को सुव्यवस्थित करने और समय और संसाधनों की बर्बादी को समाप्त करके बेहतर रोगी परिणाम देने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

मॉड्यूलर ऑपरेटिंग थिएटर ऑपरेशन के दौरान निरंतरता और सुचारू प्रवाह को संचालित करने में भी मदद करेगा।मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने की विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक:-कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने इससे पहले अपने निवास पर स्थान बिढ़ाईखेड़ा में नगरपरिषद टोहाना, बिजली निगम, जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर शहर के विकास कार्यों प्रगति रिपोर्ट ली। मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस भी क्षेत्र में बिजली संबंधी कोई समस्या है, तो उसे प्राथमिकता के आधार पर हल करें और नागरिकों को नियमित रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

टोहाना विधानसभा क्षेत्र के सभी बिजली के पोल को उचित तरीके से संरेखित किया जाए, कोई भी पोल गली, सड़क व घर के बीच में ना आए। कैबिनेट मंत्री ने नगर परिषद के अधिकारियों को शहर में साफ सफाई व कूड़ा उठाने के लिए चिन्हित स्थानों पर कुड़ादान रखवाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि शहर की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, अगर कहीं पर भी टूटे हुए फुटपाथ हैं तो जल्द ही ठीक किया जाए। उन्होंने पब्लिक हेल्थ विभाग के जो भी विकास कार्य विधानसभा क्षेत्र में चल रहे हैं और प्रस्तावित है उनको जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में विद्युत, नगर परिषद व जनस्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी व पार्षद जोनी मेहता, सुरेश सेठी, सतनाम ठेकेदार, सतीश पूरी, संजय सपड़ा, अशोक गर्ग, पवन खोबड़ा, पार्षद प्रतिनिधि नंदलाल, प्रतिनिधि राजेश व प्रतिनिधि अमित भाटिया मौजूद रहे।फोटो कैप्शन: टोहाना। स्थानीय जैन समाधि अस्पताल में ट्रामा सेंटर का उद्घाटन कर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली।अपने निवास स्थान गांव बिढ़ाईखेड़ा में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यों की समीक्षा करते विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *