Site icon NewSuperBharat

बिक्रम ठाकुर ने किया बंगाणा रोजगार उप-कार्यालय का शुभारंभ

ऊना / 30 जनवरी / एन एस बी न्यूज़

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने आज ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर की उपस्थिति में बंगाणा रोजगार उप-कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने पंजीकरण प्रमाण पत्र भी प्रदान किया और कहा कि रोजगार कार्यालय में युवाओं का पंजीकरण ऑनलाइन होगा। बिक्रम सिंह ठाकुर ने अधिकारियों को क्षेत्र में 90 दिन पूरा करने वाले सभी मनरेगा मजदूरों का पंजीकरण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों से भी कहा कि वह विभाग के अधिकारियों के साथ संपर्क करें इस काम को पूरा करवाएं क्योंकि 90 दिन का काम करने के बाद कामगार बोर्ड की ओर से कई योजनाओं का लाभ मजदूरों को प्रदान किया जाता है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सभी पात्र व्यक्तियों तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने को प्रयासरत है। 

इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बंगाणा उप-रोजगार कार्यालय इलाके की एक बहुत पुरानी मांग थी, जो आज पूरी हो गई है। इस कार्यालय के माध्यम से क्षेत्र के 74 हजार से अधिक युवाओं को लाभ मिलेगा जिन्हें अब जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा। 

इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष सोमदत्त, पार्षद इंदु बाला, कुटलैहड़ भाजपा अध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल, चरणजीत शर्मा, मदन राणा, विजय शर्मा, बलराम बबलू सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

Exit mobile version