January 9, 2025

502 टीबी मरीजों को दिए जाने वाले राशन को झंडी दिखाकर रवाना किया मंत्री अनिल विज ने

0

अम्बाला / 8 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

किंगफिशर पर्यटक स्थल पर रोटरी क्लब अंबाला सेन्ट्रल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने 502 टीबी मरीजों को दिए जाने वाले राशन को स्वास्थ्य विभाग के हवाले किया। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीबी मुक्त भारत का नारा देकर समाज सेवी  संस्थाओं से आगे आने का आहवान किया था।

मंत्री श्री विज ने राशन की दो गाडिय़ों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह राशन स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से मरीजों के सुपुर्द किया जाएगा। रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल द्वारा किये जा रहे इस कार्यक्रम की प्रशंसा हरियाणा के महामहिम राज्यपाल  बंडारू दत्तात्रेय भी  कर चुके हैं जिसके लिए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने महामहिम  द्वारा क्लब के लिए जारी प्रशस्ति पत्र क्लब सदस्यों  को देकर उन्हें सम्मानित किया। रोटरी क्लब ने इस मुहिम के तहत अंबाला के सभी 502 मरीजों को छह माह तक दिए जाने वाले राशन को क्लब के सदस्यों द्वारा दिए जाने की घोषणा की।

वहीं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस अवसर पर कहा कि सन् 1835 के पास लार्ड मैकॉले  हिंदुस्तान आया था उसने हिंदुस्तान के एक कोने से दूसरे कोने तक भ्रमण किया, जिसके बाद उसने इंग्लैंड के पार्लियामेंट में भाषण दिया कि उन्होंने भारत मे किसी को भीख मांगते नहीं देखा और न ही किसी को मरते हुए देखा। ऐसे में  ऐसे देश की संस्कृति पर प्रहार किए बगैर हम ज्यादा लंबे समय तक राज नहीं कर सकते।  

विज ने कहा कि युग बीत गए लार्ड मैकाले मर गया लेकिन हमारी संस्कृति  आज भी जिंदा है। विज ने कहा यह संस्कृति ही है कि हरियाणा में टीबी मुक्त हरियाणा बनाने के लिए 502 लोगों को टीबी मुक्त करने तक उनकी सहायता करने का संकल्प लिया इस क्लब ने लिया है। उसी के लिए आज राशन वितरित किया जा रहा है। इस दौरान विज ने कुछ पंक्तियां बोलते हुए कहा कि सदियों रहा है दुश्मन दौर ए जहां, हमारा कुछ तो है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी।कार्यक्रम में यह लोग मौजूद रहे

रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल में रोटेरियन अमनप्रीत कौर, रोटेरियन बी के ओबराय, रोटेरियन वी के शर्मा, रोटेरियन पुनीत बत्रा, रोटेरियन रविंद्र कुमार, रोटेरियन भारत अग्रवाल, रोटेरियन राजकुमार पूरी, रोटेरियन सुनील दत्त, रोटेरियन कमलप्रीत सभरवाल, रोटेरियन निर्मला सोढ़ी, रोटेरियन दीपक गुलाटी, रोटेरियन गीता गुलाटी, रोटेरियन डी के मंगला, रोटेरियन राजेश चोपड़ा, रोटेरियन पलविंदर कौर मान, रोटेरियन कल्पना महाऋषि सहित जनता स्वीट्स के संचालक वीरेंद्र वाही ने अपना योगदान दे कर टी बी मुक्त भारत की इस मुहीम को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *