December 23, 2024

खनन माफिया के टिप्पर नही चलने देंगे : रजत राणा

0

हरोली / 13 अगस्त / न्यू सुपर भारत :

हरोली भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष रजत राणा ने कहा है कि जबसे कांग्रेसियो को पता चला है कि टाहलीवाल से बाथड़ी तक नई सड़क बंनाने के लिए प्रदेश सरकार ने 2 करोड़ रुपये जारी किए है तबसे ही कॉंग्रेस पार्टी के लोगो के हाजमे खराब हो गए है । उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों ने जो प्रदर्शन बाथू में किया , उसमे एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ थी व खुद को नेता साबित करने के चक्कर मे व लोगो को बरगलाने के लिए ही ऐसा झूठा प्रदर्शन किया । जबकि इनको भी पता है की इस सड़क के लिए 2 करोड़ की राशि आ चुकी है व जल्द यह सड़क बनने वाली है ।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इस प्रदर्शन में हैरत की बात यह है कि खुद खनन माफिया से सम्बन्ध रखने वाले लोग, जिनके क्रेशरों के ओवरलोडेड टिप्परों ने यह सड़क तोड़ी है वही लोग प्रदर्शन करके सरकार पर इल्जाम लगा रहे है जोकि तर्कसंगत नही है । भाजयुमो नेता रजत राणा ने कहा कि इस मुद्धे पर संज्ञान लेकर प्रशासनिक अधिकारियो को साथ लेकर व खनन विभाग की टीम साथ लेकर जनता को बताया जाएगा कि किस क्रेशर से माल भरकर ले जाने वाले ओवरलोडड टिप्परों ने सड़क तोड़ी है । जबकि प्रो राम कुमार ने इस सड़क के लिए पैसे स्वीकृत करवाए है ।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग धन्यवाद करने की बजाए सरकार पर झूठे आरोप लगा रहे है जोकि बर्दाश्त नही होंगे । उन्होंने कहा कि अब जनता को यह भी बताया जाएगा कि बाथू में किस क्रेशर द्वारा अबैध खनन किया जा रहा है व उनके ही ओवरलोडेड टिप्पर सड़के तोड़ रहे है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब विलाप ही बचा है जबकि भाजपा विकास की राजनीति करती है तथा जो लोग आज एकजुटता का प्रदर्शन कर रहे थे वास्तव में इन लोगो की एकजुटता को सारी जनता जानती है ।

उन्होंने इंटक के पदाधिकारियो पर भी निशाना सादते कहा है बाथू में कई उद्योग इन पदाधिकारियो की भेंट चढ़ गए है क्योंकि इनके व्यक्तिगत हितों के चक्कर मे फेक्ट्री बन्द हो गई व लोग घरों में बैठने को मजबूर हो गए है । उन्होंने कहा कि यह लोग रोजगार विरोधी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *