November 18, 2024

खनन विभाग की बाथू, बाथड़ी व गोंदपुर में दबिश, 20 हजार के चालान किए

0

ऊना / 23 मई / न्यू सुपर भारत न्यूज़

खनन विभाग ने शुक्रवार देर शाम हरोली उपमंडल के तहत बाथू, बाथड़ी व गोंदपुर के आसपास विभिन्न खनन क्षेत्रों में अवैध खनन के लिए दबिश दी। इस मौके पर जिला खनन अधिकारी परमजीत सिंह की अगुवाई में निरीक्षण दल ने अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए तीन वाहनों के पास गलत पारगमन फार्म और ऑवरलोडिड खनन सामग्री ले जाने के चलते मौके पर ही चालान करके 20 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया। 

इस अवसर पर जिला खनन अधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन द्वारा खनन गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने पट्टा धारकों को चेतावनी देते हुए बताया कि जेसीबी व पॉकलेन से खड्डों से रेत-बजरी नहीं निकाली जा सकता क्योंकि यह गैर-कानूनी है। इसके अलावा ऑवरलोडिंग भी वर्जित है। उन्होंने पट्टा धारकों को कहा कि वे नियमों के दायरे में रहकर ही खनन गतिविधियों का संचालन करें। उन्होंने कहा कि खनन सामग्री की ऑवरलोडिंग बिल्कुल न की जाए और पारगमन फार्म सही समय व दिनांक अंकित की जाए। उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना करने वालें के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और गाड़ियां भी जब्त की जा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *