November 16, 2024

सेना में भर्ती के इच्छुक युवा ‘टैटू’ से कर लें तौबा

0


मंडी / 15 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़
मंडी के पड्डल मैदान में 1 नवंबर से शुरू होने वाली छह दिवसीय सेना भर्ती रैली से पहले सेना ने अभ्यर्थियों को शरीर पर टैटू के पैमाने को लेकर विशेष हिदायत दी है। मंडी के सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल एम. राजाराजन ने बताया कि भर्ती रैली में जिस अभ्यर्थी ने बाजू के निचले हिस्से (कलाई और कोहनी के बीच का भाग) के अलावा अन्य अंग पर किसी भी प्रकार का टैटू करवाया हो, वह भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। हालांकि अगर किसी अभ्यर्थी ने अपने बाजू के निचले हिस्से में ही टैटू कराया है तो उसे सेना भर्ती रैली में भाग लेने के योग्य माना जाएगा।
बाजू के निचले हिस्से के अलावा अन्य अंग पर टैटू करवाने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षण में क्वालिफाई भी कर लें तो भी उन्हें भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा।
उन्होंने अभ्यर्थियों को सलाह दी कि जिन्होंने भी बाजू के निचले हिस्से के अलावा शरीर में अन्य जगह टैटू करवाए हैं वे भर्ती में आने से पहले उन्हें मिटा लें।
गौरतलब है कि सेना में विभिन्न पदों के लिए 1 से 6 नवंबर के बीच मंडी के पड्डल मैदान में खुली भर्ती होगी ।
कर्नल एम राजाराजन ने बताया कि इस भर्ती में केवल सैनिक सामान्य ड्यूटी (जीडी), सैनिक लिपिक, स्टोर कीपर तकनीकी और सिपाही फार्मा पद के ही अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। सिपाही फार्मा के पद की भर्ती में कुल्लू, मंडी और लाहुल स्पीति जिलों के युवाओं के अलावा जोनल भर्ती कार्यालय अंबाला के तहत आने वाले हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के सभी जिलों के युवा भी भाग ले सकते हैं।
भर्ती में केवल ऑनलाइन पंजीकरण करवाने वाले युवा ही भाग ले सकते हैं। पंजीकरण सेना की वेबसाइट ूूूण्रवपदपदकपंदंतउलण्दपबण्पद पर 17 अक्तूबर तक किया जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय मंडी के दूरभाष नंबर 01905-222287 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *