हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में महसूस किए गए हल्के भूकंप के झटके
मंडी / 19 दिसंबर / न्यू सुपर भारत /
भूकंप के झटके महसूस किए गए हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में गुरुवार दोपहर लगभग 5:25 मिनट पर हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई।
गहराई 10 किलोमीटर थी भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी, जो की जमीन के अंदर स्थित थी। यह हल्का भूकंप था, और इसका असर मंडी के कई इलाकों में महसूस हुआ।
किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ अब तक किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। हालांकि, भूकंप के झटके महसूस होने पर कुछ लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए थे।
झटकों की तीव्रता कम थी भूकंप के झटकों की तीव्रता कम थी, जिसके कारण ज्यादातर लोग इन्हें महसूस नहीं कर पाए।
मंडी जिला भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील मंडी जिला का अधिकांश हिस्सा भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में आता है, जो कि जोन 5 में स्थित है। यही कारण है कि यहां बार-बार हल्के भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं।