ऊना / 27 जनवरी / न्यू सुपर भारत
सर्व शिक्षा अभियान के तहत एनजीओ राष्ट्रीय एकता मंच द्वारा मैहतपुर में प्रवासी मज़दूरों के बच्चों की शिक्षा के लिए तीन सेंटर संचालित किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय एकता मंच द्वारा आज इन सेंटरों में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को उपायुक्त के साथ एक्सपोज़र विज़िट करवाया गया। उपायुक्त ने बताया कि इन बच्चों को एक्सपोज़र विज़िट के तहत पुलिस तथा न्यायपालिका कार्यालयों का भी भ्रमण करवाया गया ताकि वे शासन और प्रशासन की व्यवस्था को जान सके और अधिकारियों से मिलकर शिक्षा के लिए प्रेरित हो सके।
उपायुक्त ने राष्ट्रीय एकता मंच द्वारा प्रवासी बच्चों को सरकारी कार्यालयों में भ्रमण करवाने की पहल की सराहना की और कहा कि यह एनजीओ शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी काफी सराहनीय कार्य कर रही है।इस मौके पर उपायुक्त ने रेड क्रॉस सोसाईटी की ओर से प्रवासी बच्चों को निःशुल्क पाठय सामग्री उपलब्ध करवाई।इस अवसर पर सहायक आयुक्त वीरेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय एकता मंच के सदस्य हरीश पुश्करणा, जसविन्दर सिंह, अध्यापिका सुषमा देवी, रीना कौर, रजनी वालिया सहित अन्य उपस्थित रहे।