कैम्पेन आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज केन्द्रीय कारागार, अम्बाला मे माइक्रो लिगल सर्विसज कैंप का आयोजन
अम्बाला / 26 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
कैम्पेन आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज केन्द्रीय कारागार, अम्बाला मे माइक्रो लिगल सर्विसज कैंप का आयोजन किया गया। सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डा. सुखदा प्रीतम ने बताया कि इस कैंप का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुश्री नीरजा कुलवंत कालसन की अध्यक्षता मे किया गया है।
इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला द्वारा हालसा द्वारा प्रकाशित पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई गई और पैनल अधिवक्ता दीपक कुमार द्वारा बंदियों को उनके अधिकारो से अवगत करवाया। इसके अलावा जिला समाज कल्याण विभाग,कृषि विभाग, बैंक विभाग व जिला सूचना विभाग द्वारा अपनी सेवाए प्रदान की।
इस मौके पर कारागार मे बंदियों व महिलाओं के अधिकारों से अवगत करवाने हेतू नालसा थीम सांग पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई जिसे मिताली, स्वयंसेवी ने तैयार किया है और एस डी कालेज के विद्यार्थियो द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इसके अलावा एस डी कालेज, अम्बाला के विद्यार्थियो द्वारा एक लघु नाटिका के जरिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला की कार्यशैली को प्रस्तुत किया गया। जेल के बंदियो द्वारा मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कालसन के स्वागत मे सुंदर गीत प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि नीरजा कुलवंत कालसन व उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियो ने लघु नाटिका व गीतो को बहुत पसंद किया और प्रशंसा की। उन्होंने जेल के बंदियों की समस्याएं सुनी व उनके समाधान के लिए दिशानिर्देश दिए। इस मौके पर जेल अधीक्षक व डिप्टी सुपरिंटेंडट व अन्य स्टाफ भी उपस्थित था।
सी जे एम एवं सचिव डा. सुखदा प्रीतम ने बताया कि पीडि़त मुआवजा योजना के अंतर्गत आज एक मुकदमा रखा हुआ था, जिसमे पीडि़ता 4 साल की बच्ची है और उसके परिवार की आर्थिक स्थित अच्छी न होने के कारण उसे 21 अक्तूबर को राशन प्रदान किया गया था और आज बच्चे को शैक्षिणिक रूप से सक्षम बनाने हेतू स्कूल बैग, कापी, पैंसिल, रबड़, शापनर, टिफिन बाक्स, वाटर बोटल, डैऊस व रिफरैशमैंट पैकट प्रदान किया।
डा. सुखदा प्रीतम ने बताया कि लिगल लिटरेसी मिशन के अंतर्गत ला स्टूडेंटस के लिए साक्षरता शिविरों का आयोजन समय समय पर किया जाता है। इसी कड़ी मे आज जिला ए डी आर सैंटर, अम्बाला मे ला स्टूडेंटस के लिए साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे महर्षि मारकण्डेशवर युनिवर्सटी के विद्यार्थियों को सुश्री बिन्दू, पैनल अधिवक्ता ने विद्यार्थियों को मुफ्त कानूनी सलाह व सहायता की जानकारी दी और सुश्री रेखा अहलावत, मैडिएटर ने मध्यस्ता की कार्यवाही से अवगत करवाया। कार्यक्रम के अंत मे डा. सुखदा प्रीतम ने विद्यार्थियों से बातचीत की और उनके सवालों के जवाब दिए। लगभग 40 ला स्टूडेंटस ने कार्यक्रम मे भाग लिया उनके साथ अस्सिटेंट प्रोफेसर डा. रूपेश बांगा व वंदना भी उपस्थित रहे।