फतेहाबाद के पटवार भवन में पैमाइश शिविर का आयोजन, 220 दिव्यांगजनों ने लिया भाग
फतेहाबाद / 19 मई / न्यू सुपर भारत
जिला के दिव्यांगजनों को निशुल्क कृत्रिम एवं सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से स्थानीय पटवार भवन में जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, चनालोन (मोहाली) व जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से सीएसआर के अंतर्गत पैमाइश शिविर का आयोजन किया गया। कैम्प में आए हुए लगभग 220 दिव्यांगजनों की पैमाइश की गई। कैम्प में आए हुए दिव्यांगजनों को बैठने, पीने के पानी व जलपान की व्यवस्था भी की गई।
कैंप में नगराधीश सुरेश कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए बताया कि इससे पहले दिव्यांगजनों के लिए 17 मई को नागरिक हस्पताल, टोहाना में 103 दिव्यांगों तथा 18 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रतिया में आयोजित शिविर के दौरान 110 दिव्यांगों की पैमाइश की गई थी। इस प्रकार जिला फतेहाबाद के कुल 433 दिव्यांगजनों की पैमाइश जांच की गई है।
दूसरे चरण में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, चनालोन व जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की उपस्थिति में चिन्हित किए गए दिव्यांगों को जल्द ही कृत्रिम व सहायक उपकरण जैसे व्हील चेयर, तिपहीया साइकिल, मोटराइजड रिक्शा, श्रवण यंत्र इत्यादि उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।
कैंप में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव नरेश झाझड़ा, सहायक सचिव सुरेन्द्र श्योराण, जिला प्रशिक्षण अधिकारी दलबीर सिंह, सुनील भाटिया, एलिम्को कम्पनी से फील्ड ऑफिसर सोनू कुमार, अमित कुमार मोर्या, दयानन्द सिहाग, रेडक्रॉस के आजीवन सदस्य विनोद कुमार बंसल, रेडक्रॉस वाइस पैटर्न दिनेश बंसल, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।