मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया हीट-वेव का ऑरेंज अलर्ट
शिमला / 27 मई / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश में मौसम बहुत गर्मी है. ताजा रिपोर्ट में मौसम विभाग ने हीट-वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश में आज, कल या अगले तीन दिन तक बारिश के असार नहीं हैं। हालाँकि, 30 मई की रात से प्रदेश में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिससे बारिश का अनुमान है. 31 मई और 1 जून को बारिश की संभावना जरूर है. लेकिन अगले 72 घंटों तक राज्य को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा.
बता दें की मौसम विभाग ने आज किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर सभी 10 जिलों के लिए लू की चेतावनी जारी की है। इससे तापमान और बढ़ेगा। विशेषकर ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी और सोलन जिलों के निचले इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों को सावधानियां बरतने की अपील की है.