Site icon NewSuperBharat

मेरी फसल मेरा ब्यौरा खरीफ की फसलों का पंजीकरण पोर्टल 17 अक्तूबर तक किसानों के लिए खुला है:-उपायुक्त विक्रम सिंह

अम्बाला / 15 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा खरीफ की फसलों के पंजीकरण पोर्टल 17 अक्टूबर 2021 तक मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल दोबारा से खुला है । उन्होंने बताया कि आज वीरवार से यह पोर्टल पुन: पंजीकरण के लिए खुल गया हैं। उपायुक्त ने बताया कि जो किसान पहले किसी कारणवश पंजीकरण नहीं करवा पाए वे किसान अब 17 अक्तू बर तक इस पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते हैं।

उन्होंने किसानों से अपील की कि जिन किसानों ने अपनी फसलों का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर नहीं करवाया है, तुरन्त अपना पंजीकरण 17 अक्तूबर तक निर्धारित समय अवधि तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए पोर्टल को दुबारा से खोला गया हैं।

उन्होनें यह भी बताया कि किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने तथा सरकार द्वारा चलाई गई कृषि योजनाओं का लाभ उठाने हेतू अपनी फसलों का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अति आवश्यक हैं।

Exit mobile version