Site icon NewSuperBharat

अवैध रूप से रह रहे झुग्गी झोपडी बालो के खिलाफ एस डी एम् को सौंपा ज्ञापन ***कैसे और किसने बनाये राशन कार्ड** किसकी इजाजत से कर रहे थे मस्जिद का निर्माण

नूरपुर (पंकज )   –    

नूरपुर के व्यापारिक कस्वा जसूर में पिछले लगभग दो बर्षो से खड्ड के किनारे झुग्गी   झोपडी बाले रह रहे है जिनका न तो  कोई अता पता है और न ही कोई आइडेंटिफिकेशन।प्रशासन को इसके बारे पहले भी अबगत करवाया गया था।लेकिन उन पर कोई भी कार्यवाही अमल में नही लाई गई।जहाँ तक कि कई लोगो के राशन कार्ड भी बना दिए गए है।सबाल ये पैदा होता है कि इनके राशन कार्ड किसने ओर किस मक्सद से बनाए।
खड्ड के किनारे कुछ दिनों से वहाँ पर मस्जिद निर्माण किया जा रहा था।लगभग आठ फुट तक मस्जिद निर्माण कार्य हो चुका था।विश्वहिंदू परिषद व स्थानीय निवासियों द्वारा मस्जिद निर्माण के कार्य को रुकवाया गया।आज विश्वहिंदू परिषद व हिंदू संगठनों द्वारा एसडीएम डॉ सुरिंदर ठाकुर को ज्ञापन दिया गया विश्वहिंदू परिषद के जिला बिशेष सम्पर्क प्रमुख भूषण शर्मा,बजरंग दल प्रान्त संयोजक सभ्य लोहटिया ,गो सेवक प्रमुख अर्पण चावला, नितिन प्रजापति ने बताया कि जसूर खड्ड के किनारे काफी समय से कुछ लोग झुग्गी झोपडी बनाकर रह रहे थे।इसकी सारी जानकारी नूरपुर के प्रशासन को दे दी गई थी।प्रशासन को बताया गया था कि इन लोगो की वेरिफिकेशन की जाए और पता किया जाए कि ये लोग कहा से आए।पर प्रशासन ने कोई खास दिलचस्पी नही दिखाई,ओर दिनप्रतिदिन उनकी संख्या बढ़ती गई।अब पिछले कुछ दिनों से उसी जगह पर अबैध मस्जिद का निर्माण किया जा रहा था,जिसे स्थानीय लोगो की बजह से रोका गया।भूषण ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन जल्दी से जल्दी इन लोगो पर कार्यवाही करें और तुरन्त इन्हें हिमाचल की सीमा से बाहर किया जाए।एसडीएम डॉ सुरिंदर ठाकुर ने बताया ज्ञापन जो मिला है उसकी पुलिस द्वारा जांच की जाएगी और जल्द से जल्द कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।इस मौके पर ममता हिन्दू(धर्मप्रसार पूर्णकालिक),अर्पण चावला(गोसेवा प्रमुख),रॉकी(शिवसेना),कपिल चौधरी(बजरंग दल सहसंयोजक),रवि मेहरा(एवीवीपी),डॉ प्रदीप सांगला,राकेश शर्मा,संजीव महाजन सहित हिन्दू संगठन मौजूद रहे।                                                                    

फोटो केप्शन – ज्ञापन सौंपने जाते विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता 

Exit mobile version