Site icon NewSuperBharat

मेला जयसिंहपुर का, उगाही हो रही ध्वाला के विधानसभा क्षेत्र के लोगों से , उठे सवाल

ज्वालामुखी एसडीएम कार्यालय की लाईसैंस ब्रांच में कट रही 100 रुपए की मेले की पर्ची

https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2019/09/VID-20190928-WA0161-1.mp4

देहरा (ज्वालामुखी) गुरुदेव राणा की रिपोर्ट

जिला कांगड़ा के उपमंडल जयसिंहपुर के राज्यस्तरीय मेले की उगाही ज्वालामुखी में योजना बोर्ड उपाध्यक्ष रमेश ध्वाला के हल्के में सौ-सौ रुपए की उगाही जनता से किए जाने का खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल ज्वालामुखी के एसडीएम कार्यालय की लाईसैंस ब्रांच में उपमंडल जयसिंहपुर में हो रहे राज्यस्तरीय मेला 2019 की 100 रुपए की उगाही इलाके की जनता से हुई अब सवाल उठ रहा है कि क्या सरकार ने मेला पर्ची काटने के आदेश जारी किए हैं या अपने स्तर पर एसडीएम कार्यालय ज्वालामुखी में निर्णय लिया गया है। अब यह मामला सामने आने के बाद विवाद से घिरता हुआ दिखाई दे रहा है।

https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2019/09/VID-20190928-WA0160-1.mp4

जानकारी के मुताबिक जयसिंहपुर में राज्य स्तरीय मेला 2019 के लिए उपमंडल ज्वालामुखी के एसडीएम कार्यालय में लाईसैंस बनबाने जा रहे लोगों को लाईसैंस फीस के अलावा 100 रुपए की पर्ची जबरदस्ती थमाई जा रही है। जिस पर बाकाएदा सीरीयल नंबर भी छपा हुआ है लेकिन उस पर्ची पर डोनेशन देने वाले का नाम अंकित नही किया जा रहा है जिससे इस पूरे मामले में कई सवाल खडे हो रहे है कि कैसे ज्वालामुखी के लोगों से दूसरे उपमंडल के मेले की धन उगाही के लिए पर्ची किसके आदेशों पर काटी जा रही है।

https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2019/09/VID-20190928-WA0162.mp4

वहीं अब यह मामला सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है कई समाजसेवी इस उगाही
पर प्रश्नचिन्ह करते हुए सरकार पर भी सवाल खडे कर रहे हैं। वहीं भुगतभोगी व्यक्ति ने नाम न बताने की शर्त पर जानकारी देते हुए बताया कि वह ज्वालामुखी में एसडीएम कार्यालय में लर्निंग लाईसैंस की फीस जमा करवाने के लिए गया तो वहां पर उससे फीस के अलावा 100 रुपए की अलग से डिमांड की गई पहले तो समझ में नही आया कि फीस के अलावा किस
लिए 100 रुपए मांगे जा रहे हैं लेकिन जब लर्निंग लाईसैंस की फीस की रसीद के साथ जयसिहपुर राज्य स्तरीय मेले की रसीद थमा दी गई तो हैरानी हुई कि उपमंडल ज्वालामुखी के लोगों से जयसिंहपुर के लिए डोनेशन क्यों ली जा रही है। लेकिन ब्रांच में वैठे कर्मी कोई भी उचित जबाब नही दे पाए।

एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने कहा कि राज्यस्तरीय मेले के लिए एसडीएम जयसिंहपुर द्वारा सभी सब-डिवीजन में राज्यस्तरीय दशहरा मेले की पर्चियां काटने को दी गई है। ये सिर्फ ज्वालामुखी सब-डिवीजन में ही नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि यह ऐसे इवेंट हैं जो लोगों के सहयोग से होते हैं। उन्होंने कहा कि अब ज्वालामुखी में ऐसी कोई भी पर्ची नहीं काटी जाएगी।

ज्वालामुखी में नही कटेगी जयसिंहपुर मेले की पर्ची- जिलाधीश

blob:https://www.newsuperbharat.com/0e265f51-7b13-419d-a7e3-c2bb1664faee

जिलाधीश कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने इस सदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि उनके
ध्यान में यह मामला आया है। एसडीएम कार्यालय में मेले की पर्ची नहीं काटी जाएगी।

Exit mobile version