फतेहाबाद / 13 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, धांगड में करवा चौथ के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ संस्था के प्रधानाचार्य हरजिन्द्र सिंह ने करतें हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चो में रचनात्मकता विकास होता है और अपनी कला को दिखाने का मौका मिलता है। मेहंदी लगाने को भी हम अपने व्यवसाय के रूप में अपना सकते हैं। इस प्रतियोगिता में संस्था की सभी विभागों की छात्राओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और छात्राओं ने संस्था की सभी महिला स्टाफ को मेहंदी लगाई।
इस मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कम्प्यूटर इंजीनियर की छात्रा संगीता, द्वितीय स्थान एकता व मोनिका और तृतीय स्थान इलैक्ट्रिकल इंजीनियर की छात्रा शालु ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका वन्दना, तनुजा व रानी ने निभाई। संस्था के प्रधानाचार्य ने विजेता छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर प्रशिक्षण और नियुक्ति अधिकारी राजीव कुमार, सिविल इंजीनियर प्रभारी मन्नुलाल, इलैक्ट्रिकल इंजीनियर प्रभारी गजेन्द्र सिंह, कम्प्यूटर इंजीनियर प्रभारी बलजिन्द्र सिंह व बलवान सिंह आदि अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।