January 8, 2025

धूमधाम से मनाई गई मेहर चंद महाजन की 130 वी जयंती

0

नूरपुर/ 23 दिसम्बर / (पंकज ) –

सोमवार को भड़वार में मेहर चंद महाजन  विद्यावती चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिस मेहर चंद महाजन की130वीं जयंती के उपलक्ष्य पर मेहर  चंद महाजन वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट भड़वार में वार्षिक समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया । इस समारोह में उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति बतौर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए ।

 मुख्यातिथि राकेश कुमार प्रजापति व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने जस्टिस मेहर चंद महाजन के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।  एमसीएम डीएवी स्कूल पठानकोट, डीएवी स्कूल बागनी, मेहर चंद महाजन वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर भड़वार और धर्मशाला सेंटर के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसमें एमसीएम डीएवी पठानकोट के विद्यार्थियों ने भजन, नृत्य नाटिका, डीएवी स्कूल बागनी के विद्यार्थियों ने राधा -कृष्ण डांस और मोबाइल के दुष्प्रभावों पर एक लघु नाटिका, वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर धर्मशाला के विद्यार्थियों ने पहाड़ी नाटी पर बिशेष प्रस्तुति दी। इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन विवेक महाजन ने मुख्यतिथि सहित कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया तथा मेहर चंद महाजन विद्यावती चेरिटेबल ट्रस्ट की गतिविधियों बारे जानकारी दी।

समारोह के मुख्यतिथि उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने अपने संबोधन में जस्टिस मेहर चंद महाजन के योगदान को याद किया और उनके नाम से चल रहे ट्रस्ट के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में मुख्यतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत किया। इस अवसर पर जस्टिस सीके महाजन, प्रभात चौधरी, मेजर विजय सिंह मनकोटिया, सुजानपुर के विधायक दिनेश बब्बू मीत सिंह सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।    

                                                                                   फोटो केप्शन – उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति को सम्मानित करते हुए ट्रस्ट  के चेयरमैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *