Site icon NewSuperBharat

भोडिया खेड़ा राजकीय महिला महाविद्यालय में मेगा ट्री प्लांटेशन का आयोजन

फतेहाबाद / 27 जून / न्यू सुपर भारत


चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना, कॉमर्स सोसाइटी व ह्यूमन हेल्पिंग हाट्र्स संस्था के सामंजस्य में पर्यावरण संरक्षण की तरफ कदम बढ़ाते हुए महाविद्यालय के प्रांगण में सोमवार को मेगा ट्री प्लांटेशन का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता ने महाविद्यालय में पौधारोपण करने के लिए सभी को बधाई दी व छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्रा एक-एक पौधे का अंगीकरण करके उसकी देखभाल करे। छात्राओं ने बढ़ चढक़र कार्यक्रम में भाग लिया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी शिल्पा, प्रीति, कॉमर्स सोसायटी के सदस्य असिस्टेंट प्रोफेसर सुमित्रा रानी, डॉ. मोहिना, डॉ. पूजा कुमारी, डॉ. रीटा, ह्यूमन हेल्पिंग हाट्र्स सोसायटी से प्रधान बनवारी लाल कटारिया, प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ. राजेश मेहता, साहेब दयाल वधवा, पवन चुग, नितिन मेहता, राकेश नागपाल, प्रदीप रहेजा, असिस्टेंट प्रोफेसर पवन कुमार, डॉ दिलावर आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version