Site icon NewSuperBharat

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मेगा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

धर्मशाला / 15 जून / न्यू सुपर भारत

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धर्मशाला द्वारा ग्राम पंचायत नागनपट्ट, खंड रैत में मेगा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

अध्यक्ष, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बसन्त वर्मा ने इस शिविर की अध्यक्षता की। उन्होंने लोगों को कानूनी अधिकारों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से निःशुल्क कानूनी सलाह और सहायता का प्रावधान है।

उन्होंने मध्यस्थता, लोक अदालत, पीडि़त प्रतिकर स्कीम, प्री लिटिगेशन मध्यस्थता, नालसा मोबाइल एप, नालसा/राज्य की लीगल एड स्कीम तथा महिला हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर 181 आदि के बारे में बताया तथा अपनी पंचायत में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया तथा उनसे जुड़ी समस्याओं के बारे में बातचीत की।

इस शिविर में अधिवक्ता जितेन्द्र राणा और रिचा वशिष्ठ ने उपस्थित लोगों को घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, ड्रग एब्यूज, महिला एवं बाल संरक्षण अधिनियम, मौलिक कर्त्तव्य तथा पब्लिक यूटिलिटि सर्विसिस आदि के बारे में अवगत करवाया। इस मेगा कैम्प में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा अन्य विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाए गए। अन्य विभागों से मौजूद विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी।

इस अवसर पर बाल विकास संरक्षण कार्यालय रैत से अशोक कुमार शर्मा, जिला बाल संरक्षण कार्यालय धर्मशाला से राजेश शर्मा, तहसील कल्याण कार्यालय धर्मशाला से रमेश सूद, स्टॉप सेंटर धर्मशाला से विमला, जिला पंचायत कार्यालय से इन्द्र कुमार, लेबर कार्यालय से अमित चौधरी उपस्थित रहे।

Exit mobile version