Site icon NewSuperBharat

एक ही छत के नीचे सभी सरकारी सेवाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से लगाया मैगा कैंप

फतेहाबाद / 12 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत


आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्थानीय मनोहर मेमोरियल स्नात्तकोतर महाविद्यालय में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से मेगा कैंप का आयोजन किया गया। एक ही छत के नीचे सभी सरकारी सेवाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से लगाया गया यह कैंप जिला वासियों के लिए काफी लाभदायक रहा। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायधीश डीआर चालिया ने इस मेंगा कैंप का शुभारंभ किया, जिसमें जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों का सक्रिय सहयोग रहा।

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पैराविधिक स्वयं सेवक व पैनल अधिवक्ताओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया। सेशन जज डीआर चालिया ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानूनी जागरूकता के साथ जन सेवा में भी अहम योगदान दे रहा है। इस कैंप के संचालन में स्काउट्स एनसीसी के छात्र व अध्यापकों ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस कैंप में यातायात पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग,

जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक विभाग, श्रम विभाग, सीएससी, बिजली निगम, जिला रेडक्रॉस, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण स्वरोजगार विभाग, लीड बैंक आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर उनसे संबंधित योजनाओं की जानकारी दी और साथ ही योजनाओं का लाभ लेने के इच्छुक व्यक्तियों के ऑनलाइन व लिखित आवेदन करवाए।

इस दौरान नागरिकों से विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं व शिकायतों को भी लिया गया, जिनका समाधान जल्द ही करवाया जाएगा। कैंप में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों ने रोगियों की सेहत इत्यादि की जांच की व दवाईयां दी गई।


इस मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकरी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव डॉ. सविता कुमारी, जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग, प्रिंसिपल मनोहर मेमोरियल स्नात्तकोतर महाविद्यालय डॉ. गुरूचरण सिंह, जिला विज्ञान विशेषज्ञ पूजा भारद्वाज व सभी विभागों से कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version