चंबा / 8 जून / न्यू सुपर भारत
केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार के प्रवास कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त डीसी राणा की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आज बचत भवन में बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में उपायुक्त ने संबंधित सभी विभागों के ज़िला अधिकारियों को केंद्रीय मंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुरूप की जाने वाली सभी महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं को समयबद्ध तौर पर सुनिश्चित बनाने के निर्देश जारी किए।
उपायुक्त ने बताया कि केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री इस दौरान आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम और विभिन्न विभागों द्वारा कार्यान्वित की जा रही योजनाओं के तहत प्रगति की समीक्षा के लिए 10 जून को बचत भवन में बैठक करेंगे ।
डॉ. वीरेंद्र कुमार केंद्र सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद करने के बाद पार्टी पदाधिकारियों के साथ विभिन्न विभागीय योजनाओं के प्रचार- प्रसार को लेकर विचार विमर्श करेंगे ।
डॉ. वीरेंद्र कुमार केंद्र सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर प्रेस वार्ता भी करेंगे ।
उपायुक्त ने बताया कि केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री 9 जून को चंबा पहुंचेंगे । वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बनीखेत का निरीक्षण करने के पश्चात खज्जियार में विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे । इसके पश्चात केंद्रीय मंत्री कॉमन सर्विस सेंटर उदयपुर , स्वयं सहायता समूह पांगी हिल्स, पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा संस्थान के सरोल स्थित निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करने के पश्चात अपशिष्ट निष्पादन संयंत्र कुरांह , भूरी सिंह संग्रहालय का दौरा करेंगे ।
बैठक में कार्रवाई का संचालन अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने किया ।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, एसडीएम चंबा अरुण कुमार शर्मा , अधिशासी अभियंता लोक निर्माण जीत सिंह ठाकुर, उप निदेशक कृषि डॉ कुलदीप धीमान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल शर्मा, जिला योजना अधिकारी गौतम शर्मा, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद अक्षित गुप्ता, जिला भाषा अधिकारी तूकेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे ।