बाल हितों के संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर बैठक आयोजित
धर्मशाला / 24 मई / न्यू सुपर भारत
जिला पंचायत अधिकारी, अशवनी शर्मा की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन आज डीआरडीए के सभागार में किया गया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी राजेश कुमार ने का का एजेंडा प्रस्तुत किया जिसमें अनाथ, बेसहारा, असहाय, घर से भागे हुए बच्चों के संरक्षण और विकास पर बल दिया गया।
बैठक में उपस्थित शिक्षा, स्वास्थ्य, श्रम, पंचायत, पुलिस, रेडक्रॉस, चाइल्ड लाइन, जिला बाल कल्याण समिति ने इस दिशा में अपेक्षित कार्य करने के लिए अपने-अपने विचार सांझा किए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को यथासम्भव कार्य करने के लिए कहा।