चंबा / 20 सितंबर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा की अध्यक्षता में चुनाव व्यय पर निगरानी के लिए संबंधित सभी विभागों की भूमिका और जिम्मेदारियों को लेकर आज उपायुक्त कार्यलय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा चुनाव- 2022 के दौरान चुनाव व्यय पर प्रभावी निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के लिए पुलिस विभाग, आयकर विभाग, कोष कार्यालय,आबाकारी विभाग, इंटेलिजेंस ब्यूरो व बैंक के अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया के दौरान अपनी भूमिका और दायित्व का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि भारतीय चुनाव आयोग के निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार समयबद्ध तौर पर सभी प्रक्रियाओं को पूरा करना सुनिश्चित बनाया जाए । बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार,सहायक आयुक्त आबकारी एवं कराधान रवि कुमार,जिला कोषाधिकारी टीएस खन्ना, जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक डीसी चौहान, आयकर अधिकारी डलहौजी विनीत कुमार, तहसीलदार निर्वाचन प्रताप सिंह मौजूद रहे।