Site icon NewSuperBharat

ऐतिहासिक चौगान -1 के रखरखाव के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित

चंबा / 13 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त डीसी राणा की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय कक्ष में चंबा के ऐतिहासिक चौगान -1 के उचित रखरखाव के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई।बैठक में उपायुक्त ने चौगान में क्षतिग्रस्त हुए स्थानों पर घास उगाने के लिए उद्यान विभाग को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।बैठक में उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्य योजना में लोक निर्माण विभाग भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित बनाए। उन्होंने कहा कि चौगान में कई स्थानों को समतल करने की आवश्यकता है ,उसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

उन्होंने घास लगाने की संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान सिंचाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए। इसके अतिरिक्त उन्होंने जल शक्ति विभाग को भी सिंचाई के लिए पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को कहा।उपायुक्त ने कहा कि चौगान में सभी गतिविधियों को बंद करने के लिए जारी आदेश की अनुपालना को सुनिश्चित बनाया जाए ।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि चौगान में लगी रेलिंग की मरम्मत की जाएगी। उन्होंने नगर परिषद को चौगान के आवश्यक स्थानों पर रोशनी की उचित व्यवस्था को बेहतर करने के लिए कार्य योजना तैयार करने को भी कहा।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, उप निदेशक उद्यान राजीव चंद्रा, उपनिदेशक कृषि डॉ कुलदीप धीमान, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जीत सिंह ठाकुर, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद राखी ,अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग रजिंदर ठाकुर, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version