Site icon NewSuperBharat

विकासात्मक कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित

चंबा / 20 जनवरी / न्यू सुपर भारत

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में आज (शुक्रवार) को जिला में चल रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा को लेकर बचत भवन चंबा में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने विभिन्न  विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि जिला  के समग्र विकास को सुनिश्चित बनाने के लिए  विशेष कार्य  नीति निर्धारण की आवश्यकता है । पेयजल, विद्युत आपूर्ति ,शिक्षा, सड़क निर्माण  एवं स्वास्थ्य से संबंधित क्षेत्रों में और ज्यादा  सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ।

 उन्होंने कहा कि  कृषि, बागवानी एवं पशुपालन  जिला के अधिकांश क्षेत्रों में लोगों की आर्थिकी का प्रमुख आधार है । आम लोगों की  आर्थिकी को सशक्त बनाने और स्वरोजगार के अवसर सृजित करने की दिशा में अधिकारियों द्वारा गंभीर  प्रयास किए जाने चाहिए । उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से आपसी समन्वय और जनहित के मामलों में विशेष प्राथमिकता रखने को कहा । उन्होंने  यह निर्देश भी दिए कि जिला में क्रियान्वित किए जा रहे  बड़े प्रोजैक्टों की नियमित रूप से समीक्षा की जानी चाहिए ताकि इन प्रोजैक्टों को निर्धारित अवधि में पूरा किया जा सके। 

उन्होंने कहा कि  जिला में समग्र विकास को सुनिश्चित बनाने के लिए  विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने और विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के तहत बजट प्रावधान के लिए मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा । बैठक में लोक निर्माण विभाग, नैशनल हाईवे, जलशक्ति विभाग, बिजली बोर्ड, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास, उद्योग, कृषि, बागवानी और अन्य विभागों से संबंधित योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा की गई। विभागीय अधिकारियों ने इनके संबंध में विस्तृत ब्यौरा भी  प्रस्तुत किया।  

उपायुक्त डीसी राणा ने विधानसभा अध्यक्ष का  स्वागत करते हुए आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न मानकों के तहत किए जा रहे कार्यों एवं   विकासात्मक परियोजनाओं की संभावनाओं और उनसे जुड़ी चुनौतियों पर विस्तृत जानकारी  प्रदान की । डीसी राणा ने जिला प्रशासन की पहल पर आधारित चलो चंबा अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों  का ब्योरा  भी रखा । बैठक में धन्यवाद प्रस्ताव सहायक आयुक्त मनीष चौधरी ने रखा ।

उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को  आश्वस्त किया कि  बैठक में दिए गए सभी निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर विधायक नीरज नैय्यर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव,  धर्म सिंह पठानिया, करतार सिंह ठाकुर, राजीव कौशल सहित  ज़िला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।

Exit mobile version