सरकारी कार्यक्रमों को आम जनों तक पहुंचाने में मीडिया का अहम रोलः डीपीआरओ
ऊना / 18 नवंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
सरकारी योजनाओं, उपलब्धियों व नीतियों को आम लोगों तक पहुंचाने में मीडिया अहम रोल अदा करता है। यह बात जिला लोक संपर्क अधिकारी ऊना अरुण पटियाल ने आज राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी प्रशिक्षण शिविर के दौरान कही।
यह शिविर नेहरू युवा केंद्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वाधान में लगाया है, जिसमें बिलासपुर, ऊना तथा हमीरपुर के स्वयंसेवी शामिल हैं।डीपीआरओ ने कहा कि मीडिया के साथ आधी-अधूरी सूचनाएं साझा नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया लोगों तक सूचनाएं पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम हैं, इसीलिए इसे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी कहा जाता है। साथ ही उन्होंने प्रशिक्षुओं को केंद्र व सरकारी की विभिन्न योजनाओं जैसे कि हिम केयर योजना, गृहिणी सुविधा योजना, उज्जवला योजना व सहारा स्कीम के बारे में भी बताया और उनसे इन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने की अपील की।
नशे के बारे में युवाओं को करें जागरूक
शिविर के दौरान अरुण पटियाल ने युवाओं को प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी विशेष जागरूकता अभियान में भी योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सभी को बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। हमें अपने आस-पड़ोस व परिवार में नशे के दुष्प्रभावों पर चर्चा करनी चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति नशे की दलदल में जाने से बच सके। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के बारे में जानकारी पुलिस के साथ साझा करें ताकि उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके। नशा परिवारों को बर्बाद कर रहा है और सभी को मिलजुल कर नशे के खिलाफ जागरूकता लाने का कार्य करना चाहिए।
प्रशिक्षुओं को बताया जीवन में लक्ष्य का महत्व
जिला युवा समन्वयक एवं शिविर के मुख्य संचालक डॉ. लाल सिंह ने जीवन में लक्ष्यों की महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि बिना लक्ष्य के सफलता प्राप्त नहीं की जा सकती है। सफलता के लिए एक बेहतर योजना होना आवश्यक है। आज के युवा जिस कारण राह भटक रहे हैं इसका मूल कारण है कि युवा लक्ष्य तो रखते हैं लेकिन लक्ष्य प्राप्ति के लिए योजनाबद्ध तरीके से आगे नहीं बढ़ते।
प्रशिक्षुओं ने जाना युवा नेतृत्व का महत्व
शिविर के दौरान युवा प्रशिक्षुओं को युवा नेतृत्व शब्द को विस्तारपूर्वक सामूहिक गतिविधियों के माध्यम से बताया गया। जिला युवा समन्वयक हमीरपुर रोहित यादव ने प्रशिक्षुओं के समक्ष नेहरू युवा केंद्र द्वारा वर्ष 2019-20 के लिए निर्धारित कोर कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया। इस दौरान कोर्स को-ऑर्डिनेटर बीजू, प्रशिक्षक योगेश व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी मौजूद रहे।