साइबर अपराध एवं सुरक्षा पर मीडिया कार्यशाला 21 दिसम्बर को ** डीजीपी करेंगे उद्घाटन *** हिमाचल पुलिस और प्रेस क्लब शिमला के संयुक्त तत्वाधान में होगा आयोजन
शिमला / 18 दिसम्बर / राजन चब्बा
साइबर अपराध के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचल पुलिस और प्रेस क्लब शिमला के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन 21 दिसम्बर को किया जाएगा।
कार्यशाला का आयोजन प्रेस क्लब के सम्मेलन हाल में होगा।
कार्यशाला में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सीताराम मरडी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। वह प्रातः 10.45 बजे कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे।
पुलिस अधीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) खुशहाल शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यशाला के तकनीकी सत्र में साइबर सेल के पुलिस अधीक्षक संदीप धवन और उपपुलिस अधीक्षक नरवीर राठौर एलईडी प्रोजेक्टर पर साइबर अपराध से जुड़ी तमाम बारीकियों, तकनीकी पहलुओं और इससे खुद को सुरक्षित रखने के टिप्स मीडिया कर्मियों को देंगे। ये दोनों अधिकारी पुलिस के जाने-माने साइबर अपराध विशेषज्ञ हैं।
प्रेस क्लब शिमला के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज (हैडली) ने इलैक्ट्रानिक व प्रिंट मीडिया के साथ-साथ वैब मीडिया के पत्रकारों, फोटो व वीडियो जर्नलिस्ट से इस कार्यशाला में शामिल होने का आग्रह किया है।